Pakistan flood

फ़ोटो: Al Jazeera

पाकिस्तान में कहर बरपा रही बढ़, एक तिहाई देश बना डूबा क्षेत्र

बाढ़ के चलते पड़ोसी देश पाकिस्तान एक तिहाई रूप से डूब चुका है। पाक में बाढ़ का मंजर इतना भयावह है की देश में अब तक 1100 लोग अपनी जान गंवा चुके है और करीब 3 करोड़ लोग बेघर हो गए है। पाकिस्तान के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की डेली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर बाढ़ के चलते 75 लोगों ने जान गंवा दी। इस बाढ़ में लोगों की मदद हेतु पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी आगे आए। 

बुध, 31 अगस्त 2022 - 03:08 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Pakistan, Floods, Imran Khan, पाकिस्तान

Courtesy: Amar ujala

Loud Explosion

फोटो: Zee News

बलूचिस्तान में फुटबॉल मैच के दौरान हुआ जोरदार धमाका: पाकिस्तान

पाकिस्तान पुलिस ने सूचना देते हुए बताया कि तुर्बत (बलूचिस्तान) में एक स्टेडियम के अंदर फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम में जोरदार धमाका हुआ। तुर्बत स्टेडियम में दो स्थानीय टीमों के बीच एक घरेलू फुटबॉल मैच के दौरान यह बम धमाका हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके के बाद गोलीबारी भी हुई जिससे स्टेडियम में डर का माहौल पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में अभी तक किसी के हताहत… read-more

रवि, 31 जुलाई 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Loud explosion, football match, stadium, Balochistan, पाकिस्तान

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

BSF jawan

फोटोः DNA India

पाकिस्तान से आये आधुनिक हथियारों के ज़खीरे को BSF ने पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल और SFT की टीम ने पंजाब के फिरोजपुर BSF सेक्टर के बीओपी सम्मेके के पास बॉर्डर पर पाकिस्तान से आधुनिक हथियारों का जखीरा जब्त किया है। इसमें पांच एके-47 राइफल, दस मैगजीन, तीन अमेरिका निर्मित कोल्ट-8 राइफल, छह मैगजीन, पांच पिस्तौल, दस मैगजीन और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान से एक ड्रोन भारत की सीमा में घुसा थाM जिसे BSF ने करीब 19 राउंड फायरिंग कर मार गिराया।

शुक्र, 11 मार्च 2022 - 02:30 PM / by Abhishek Kumar

Tags: BSF, पाकिस्तान, Smugglers

Courtesy: Amar Ujala News

Sindhudesh Freedom Movement

Photo: SindhudeshFreedomMovement

पाकिस्तान में बड़ा प्रदर्शन : सिन्धुदेश की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में जिये सिंध मुताहिदा के नेतृत्व में लोग अलग सिंधुदेश की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। लोगों के हाथ में उन सिंधी कार्यकर्ताओं के पोस्टर भी थे जिन्हे पाकिस्तानी सेना व पुलिस द्वारा किडनैप कर लिया गया था या उनकी जान ले ली गयी थी। JSM  के अध्यक्ष शफी बर्फात ने कहा कि सिंध पंजाबी पाकिस्तान का उपनिवेश हैं और पंजाब वहां के संसाधनों का अनैतिक दोहन कर रहा हैं। शफी बर्फात ने आरोप लगाया की कट्टरवाद के खिलाफ विरोध का पुलिस दमन… read-more

मंगल, 10 नवंबर 2020 - 07:02 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: Sindhu Desh, Pakistan, पाकिस्तान, Pakistan Government

Courtesy: AMARUJALA NEWS

गिलगित-बाल्टिस्तान

Photo: Bhaskar Hindi

पाकिस्तान गिलगित-बाल्टिस्तान खाली करे, POK में बदलाव मंजूर नहीं: भारत

भारतीय भू-भाग गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान ने अंतरिम राज्य घोषित कर दिया है। पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में नवम्बर में चुनावो का भी ऐलान किया है। इस घटनाक्रम पर नवंबर 1 को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पीओके में किसी भी तरह का बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने मानव अधिकारों के उल्लंघन की बात कहते हुए पाकिस्तान से अपने अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने का आह्वान भी किया हैं।

रवि, 01 नवंबर 2020 - 10:55 PM / by नृपेन्द्र मिश्रा

Tags: POK pakistan, Gilgit-Baltistan, Foreign Ministry, पाकिस्तान

Courtesy: Navbharat TImes

Protest against imran khan

फ़ोटो: Qatar tribune

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़िलाफ़ 11 विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के साथ सभी विपक्षी दल पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के बैनर तले सामने आए है और गुजरांवाला के जिन्ना स्टेडियम में भारी संख्या में जमा होकर पीएम इमरान खान के खिलाफ हुंकार भरी है। नवाज़ शरीफ ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा-"इमरान के कार्यकाल में पाकिस्तान आर्थिक बदहाली की स्थिति में पहुंच गया है और 1.5 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। अब वक्त आ गया… read-more

सोम, 19 अक्टूबर 2020 - 02:24 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Imran Khan, Nawaz Sharif, पाकिस्तान

Courtesy: Zeenews