Dairy Products

फोटो: India Filings

GST On Dairy Products: जुलाई 18 से महंगी हो जाएँगी खाने-पीने की ये चीजें

जुलाई 18 से खाने पीने की कुछ चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं। सोमवार से 10 ग्राम से ज्यादा की खाने पीने की चीजों पर उपभोक्ता को पांच फीसद से अधिक कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा अस्पतालों में इलाज करवाने पर भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। पैकिंग और लेबल वाले चावल, गेहूं, आटा आदि सभी चीजों पर GST लगने से रोजाना में इस्तेमाल होने वाली जरुरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 11:40 AM / by सपना सिन्हा

Tags: GST, dairy products, packed, hospital charge

Courtesy: Latestly News