फ़ोटो: Jagran
आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ली जम्मू कश्मीर में डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी
अक्टूबर 3 की रात जम्मू कश्मीर में डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी अब आतंकी संगठन "पीएएफएफ" ने ले ली है। हालांकि पुलिस को शक है कि, यह हत्या डीजी के नौकर ने ही की है, क्योंकि घटना के बाद से वो फरार है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। बता दें कि, पीएएफएफ ने यह जिम्मेदारी एक प्रेस नोट जारी कर ली है। उन्होंने लिखा है कि डीजी उनके हाई वैल्यू टारगेट थे।
Tags: H k lohia, terrorist, paff, murder
Courtesy: Indiatv