फोटोः The Art of Education
पेंटिंग, ड्राइंग में है सुनहरे भविष्य का अवसर
वर्तमान समय में युवा अपने पेंटिंग, ड्राइंग जैसे कला को निखारने एवं उसमें अपना करियर बनाने के लिए बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की तरफ आर्कषित हो रहे हैं। इस कोर्स में छात्र नृत्य, चित्र, फोटोग्राफी, फिल्म, वास्तुकला, आदि की शिक्षा प्राप्त करते हैं। चार वर्षों का बैचलर ऑफ फाइन आर्ट 12वी के बाद से शुरू कर सकते हैं। इसके जरिए युवाओं में कला का विकास होता है, जिससे उन्हें बेहतर भविष्य का मौका मिलता है।
Tags: drawing art, Painting, fine art course, Career
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Sambad News
विक्की कौशल ने बनाई भगवान गणेश की खूबसूरत पेंटिंग
अभिनेता विक्की कौशल की एक पेंटिंग इन दिनों काफी वायरल हो रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की बनाई हुई भगवान गणेश की एक खूबसूरत पेंटिंग शेयर की है, जिसने तमाम फैंस का दिल जीत लिया। विक्की कौशल ने इस पेंटिंग के जरिए अपने अंदर छिपी इस बेहतरीन प्रतिभा को लोगों के सामने प्रस्तुत किया। उनकी इस पेंटिंग को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।… read-more
Tags: विक्की कौशल, Social Media, Painting, Entertainment
Courtesy: India TV News
फोटो: kelly Crow Twitter
700 करोड़ रुपये में नीलाम हुई पिकासो की पेंटिंग 'मेरी थ्रीज़'
स्पेन के मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो कि बनाई पेंटिंग 'मेरी थ्रीज़' 103.4 मिलियन डॉलर यानी 700 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिकी है। ऑक्शन एजेंसी के मुताबिक पिकासो की इस पेंटिंग की थीम 'खिड़की के बगल में बैठी एक लड़की' है। यह पेंटिंग सिर्फ 19 मिनट की बोली में ही बिक गयी है। कोरोना महामारी के समय बाज़ारों में शान्ति होने के वाबजूद पिकासो द्वारा 1932 में बनाई गयी इस पेंटिंग का बिकना कला बाजार को प्रोत्साहित करता है।
Tags: Pablo Picasso, Painting, Spain artist, Auction, Marie-Therese
Courtesy: OneIndia news