फोटो: ICC
एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, अगस्त 28 को पाक से भिड़ेगा भारत
एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप का पहला मुकाबला अगस्त 27 को खेला जाएगा, इस दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस बार का एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। अगस्त 28 को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। भारतीय समय के अनुसार सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। एशिया कप में उन खिलाड़ियों की भी वापसी होगी, जो अभी आराम कर रहे हैं।
Tags: Asia Cup, Pak, India, UAE
Courtesy: News18
फोटो: Dawn
पाक को आतंकवाद पैदा करना खुद उसी को पड़ गया भारी, सुरक्षा बलों पर हुए 434 आतंकी हमले
पाकिस्तान को आतंकवाद पैदा करना खुद उसी को भारी पड़ रहा है। इस साल के पहले पिछले छह माहमें ही सुरक्षा बलों पर 434 आतंकवादी हमले हो चुके हैं। इनमें कम से कम 323 सैनिकों की जान चली गई। इसी तरह बलोचिस्तान में छह माह में 171 आतंकी हमले हुए और सिंध में 12 हमले हुए। पाकिस्तान सरकार टीटीपी के साथ बातचीत करके शांति लाने की कोशिश कर रही है।
Tags: Pak, Terror, Baloch, TTP
Courtesy: Amar ujala
फोटो: The Economic Times
पाकिस्तान के 44वें शतरंज ओलंपियाड से हटने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया जवाब
भारत ने पाकिस्तान को चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड से हटने के बाद जवाब दिया है। पाकिस्तान ने भारत पर खेल के साथ राजनीति को मिलाने का आरोप लगाने के बाद ओलंपियाड से हटने का फैसला लिया था। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि पाकिस्तान ने अपनी टीम के भारत पहुंचने के बाद भी शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।"
Tags: India, Pak, arindam bagchi, Chess, Olympiad
Courtesy: Hindustan
फोटो: Indian Express
पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र पंजाब में तीन किलोमीटर अंदर घुसकर गिराई हीरोइन की खेप
पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र की तीन किलोमीटर अंदर घुसकर नेष्टा गांव के डीएवी पब्लिक स्कूल के मैदान में हेरोइन की खेप गिराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामारी करते मैदान से पांच किलो हेरोइन बरामद की। फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
Tags: Pak, Drone, DAV Public School, Police
Courtesy: Amar ujala
फोटो: BBC
पाक को दिवालिया होने से बचाने के लिए सरकारी कंपनियों को बेचेगी शरीफ सरकार
पाकिस्तान की खस्ता आर्थिक हालत को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने तमाम अहम सरकारी कंपनियों को बेचने का मन बना लिया है। इसके लिए बाकायदा कैबिनेट ने एक विधेयक को मंजूरी दी है, जिसके तहत सरकार बिना रोक-टोक के सरकारी कंपनियों को बेच सकेगी और विधेयक को अदालत में चुनौती देने का प्रावधान भी नहीं रखा गया है।
Tags: Pak, Sharif, Cabinat, Sell, Govt Company
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Hindustan Times
पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के साथ की शांति वार्ता
पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) संगठन के साथ शांति वार्ता की। यह इस तरह की पहली बैठक थी, जिसमें सभी सशस्त्र सेनाएं शामिल थीं। बैठक में पश्चिमी सीमा, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि क्षेत्र में सतत विकास के लिए अफगानिस्तान में शांति के महत्व और सशस्त्र बलों की संचालन संबंधी तैयारियों पर भी चर्चा की गई।
Tags: Pak, TTP, meeting, Military
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Indian Express
डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान कि करेंसी बेहद कमजोर, दहशत में बाजार
पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले बेहद कमजोर हो गया है। वह इंटरबैंक मार्केट में अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। यहां तक कि पाकिस्तान की स्थानीय फॉरेन एक्सचेंज एसोसिएशन ने इस डर को कबूल भी किया है। महासचिव जफर पराचा ने कहा कि उन्हें आईएमएफ की संभावित पूर्व-शर्तों के अलावा पाकिस्तानी रुपये में गिरावट का कोई कारण नहीं दिखता।
Tags: Pak, Currency, buisness, Foreign Exchenge
Courtesy: News18
फोटो: Independent
पाकिस्तान में एक अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप, दोस्तों पर आरोप
पाकिस्तान में एक अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दो लोगों ने 21 वर्षीय अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार 19 जुलाई को ये जानकारी दी। अमेरिका महिला के दोस्तों पर ही गैंगरेप का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर बने दोस्तों ने ही व्लॉग बनाने के लिए महिला को कराची के डीजी खान जिले में बुलाया था।
Tags: Pak, America, Punjab, Gangrape
Courtesy: Hindustan
फोटो: NDTV
शाहबाज सरकार ने पाक सेना का बजट घटाया, IMF के दबाव में लिया फैसला
पाकिस्तान शासन ने ये घोषणा की है कि वो अपनी सेना के बजट में 20 फीसदी तक की कटौती करेगा। बजट में सेना पर 363 अरब रुपये खर्च करने का ऐलान किया गया था, लेकिन अब यह रकम घटाकर 291 अरब रुपये ही कर दी गई है।दरअसल, IMF की ओर से उसे दिए गए कर्ज के तहत एक शर्त यह भी रखी गई थी कि वह नए वित्त वर्ष में बजट सरप्लस की स्थिति बनाये रखे। इसलिए पाकिस्तान को यह फैसला लेना पड़ा।
Tags: IMF, Pak, Government, Budget
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: NDTV
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कराची में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। वहीं इस मामले पर बयान जारी करते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 दिल्ली से दुबई को एक इंडिकेटर लाइट की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
Tags: Delhi, Dubai, Flight, SpiceJet, Karachi, Pak
Courtesy: Jagran