Shaheen Afridi

फ़ोटो: Hindustan times

चोट से उभरकर ठीक हुए तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी: पीसीबी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने चोट को मात दे दी है और अब वह पूरी तरह से फिट हो गए है। जानकारी है कि, वे आगामी टी 20 वर्ल्ड में अक्टूबर 23 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा, अफरीदी वर्ल्ड कप के लिए वापसी करेंगे, लेकिन टीम के लिए बुरी खबर है। लेग स्पिनर उस्मान कादिर खुद को चोटिल कर चुके हैं।

शनि, 08 अक्टूबर 2022 - 02:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shaheen Afridi, 2022 world Cup, Ramiz Raja, Pakistan Cricket

Courtesy: Live hindustan

Moeen ali

फ़ोटो: Espncricinfo

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम को नहीं मिला अच्छा खाना, मोईन अली के बयान ने बढ़ाई हलचल

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली का बड़ा बयान सामने आया है जिससे पाकिस्तान की विश्व में किरकिरी हो रही है।दरअसल 7वे टी 20 मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोईन ने पाकिस्तान के मिले खाने को लेकर निराशा जताई और कहा की अगर खाने-पीने की बात करें, तो लाहौर में मुझे थोड़ी निराशा हुई, लेकिन कराची यहां से ज्यादा अच्छा था। उन्होंने यह भी कहा की मुझे कुछ चीजों से थोड़ी निराशा हाथ लगी।

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 05:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Moeen Ali, PCB, food service, Pakistan Cricket

Courtesy: Indiatv

Shoaib Akhtar and Mohammad rizwan

फ़ोटो: The current

एशिया कप: पाक की हार पर बोले शोएब अख्तर, टीम चयन और मोहम्मद रिजवान को लताड़ा

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने एशिया कप फाइनल में हुई पाकिस्तान की हार की लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रिस पर काफी लंबा समय बिताने के बाद मैच खत्म ना करने को लेकर उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को जमकर लताड़ा और दूसरी ओर टीम चयन पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज खिताबी मुकाबले में उम्मीद पर खरे नहीं उतरे और कप गंवा दिया।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 08:00 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Shoaib Akhtar, Mohammad Rizwan, team selection, Pakistan Cricket

Courtesy: News18hindi

Mathew Hayden

फ़ोटो: Cricket addictor

टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के लिए मेंटर नियुक्त हुए मैथ्यू हेडन

इस वर्ष होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को मेंटर नियुक्त किया है। वहीं, यह दूसरी बार है जब हेडन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मेंटरशिप करेंगे क्योंकि इससे पहले 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में भी वे पाकिस्तानी टीम के लिए मेंटर थे।

शनि, 10 सितंबर 2022 - 03:45 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mathew Hayden, Pakistan Cricket, mentor, t 20 world cup

Courtesy: Amar ujala

Virat Kohli

फोटो: NDTV Sports

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली लिखेंगे इतिहास

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2022 के सुपर 4 मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। विराट कोहली अगर सितंबर चार को होने वाले मैच में तीन छक्के लगाते हैं तो टी20 करियर में उनके 100 छक्कों का रिकॉर्ड पूरा हो जाएगा। विराट 101 मैचों में 3,402 रनों के साथ 97 छक्के लगा चुके है। विराट के अलावा अबतक टी20 में सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ही 100 छक्के लगाए है।

रवि, 04 सितंबर 2022 - 05:30 PM / by रितिका

Tags: Virat Kohli, India, Cricket, Pakistan Cricket

Courtesy: Zee News

icc and ipl

फोटो: InsideSport

पाकिस्तान ने आईसीसी से की आईपीएल की शिकायत

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो सेट की है। यानी आईपीएल का आयोजन अब ढाई महीने तक किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी शिकायत आईसीसी से की है। पीसीबी ने कहा टी20 लीग की संख्या में बढ़ोतरी होने के से इंटरनेशनल क्रिकेट पर असर पड़ रहा है। टी20 लीग के मूल्यांकन के लिए समिति का गठन कर टी20 लीगों का मूल्यांकन करने का सुझाव पीसीबी ने दिया है।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: PCB, Pakistan Cricket, IPL, ICC

Courtesy: AajTak News

india vs pakistan

फोटो: The Financial Express

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक टीम में मिलकर खेलेंगे मैच

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अब एक ही टीम में खेल सकते हैं। दोनों देशों के खिलाड़ी वर्ष 2023 में एक ही टीम में खेलते दिखेंगे। दरअसल माना जा रहा है कि दल्द ही एफ्रो एशिया कप की शुरुआत की जा सकती है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही है। इस कप में खेलने के लिए दोनों देशों के खिलाड़ी साथ खेलते दिख सकते हैं, जो फैंस के लिए भी अच्छा पल होगा।

शुक्र, 17 जून 2022 - 04:07 PM / by रितिका

Tags: Cricket, Pakistan Cricket, Indian Cricketer, World Cricket

Courtesy: TV9 Hindi

Pakistan vs West Indies

फोटो: IndiaTV News

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराया, लगातार 10वीं सीरीज पर किया कब्जा

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रनों से मात दी है। इस सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 से बढ़त बना ली है। पाकिस्तान ने बाबर आजम की अगुवाई में पहले खेलते हुए 275 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 32.2 ओवर में 155 रन ही बनाकर ऑलाउट हो गई। बता दें कि सीरीज का अंतिम मुकाबला जून 12 को होगा।

शनि, 11 जून 2022 - 01:40 PM / by रितिका

Tags: Pakistan Cricket, Pakistan, babur azam, West Indies

Courtesy: News18 Hindi

Pakistan cricket board

फोटो: The New Indian Express

पीएसएल 7 के आयोजन से पीसीबी के फंड में हुई बढ़ोतरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस वर्ष जनवरी-फरवरी में आयोजित हुए पीएसएल 7 के जरिए काफी कमाई हुई है। इस सीजन से बोर्ड को 92 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। वर्ष 2016 के बाद से अबतक बोर्ड को ये सबसे अधिक मुनाफा हुआ है। इस लीग की सफलता के बाद बोर्ज का रिजर्व फंड भी बढ़ गया है। अब फंड बढ़कर 480 करोड़ की जगह 602 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

शनि, 14 मई 2022 - 07:50 PM / by रितिका

Tags: Pakistan Cricket, Pakistan, Pakistan Cricket Board

Courtesy: News 18 Hindi

babar azam and imam ul haq

फोटो: NDTV Sports

पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर पर दर्ज की जीत

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान में अपना सबसे बड़ा स्कोर 348 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 349 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मार्च 31 को हुए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने छह विकेट से मेहमान टीम को हराया। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक ने शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

शुक्र, 01 अप्रैल 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: sports, Pakistan Cricket, Pakistan

Courtesy: AajTak News