Pakistan Electronic Media Regulatory Authority

फोटो: Printest

टीवी चैनलों से ड्रामे में अंतरंगता वाले दृश्य प्रसारित करने से किया मना: पाकिस्तान

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने अक्टूबर 22 को स्थानीय सैटेलाइट टेलीविजन चैनलों को टीवी नाटकों में "दुलार और गले लगाने के दृश्यों को प्रसारित करना बंद करने" का निर्देश दिया है। अधिसूचना के अनुसार, "गले लगाना, दुलारना दृश्य, विवाहेतर संबंध, अश्लील, बोल्ड ड्रेसिंग, बिस्तर के दृश्य और विवाहित जोड़े की अंतरंगता को इस्लामी शिक्षाओं और पाकिस्तानी समाज की संस्कृति की पूरी तरह से अवहेलना करके ग्लैमराइज किया जा रहा है।"

रवि, 24 अक्टूबर 2021 - 02:50 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Pakistan, bold seen, Pakistan Electronic Media Regulatory Authority

Courtesy: News 18 Hindi