फोटो: India TV News
भारत में बंद हुआ पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट
भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है। ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि यह कार्रवाई कानूनी मांग के जवाब में की गई है। इससे पहले सितंबर सात को भी पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया था। एक कानूनी मांग के जवाब में @Govtof Pakistan के खाते को भारत में रोक दिया गया है- जब कोई ट्विटर हैंडल तक पहुंचने का प्रयास करता है तो वह संदेश पॉप अप होता है।
Tags: Pakistan Government, Twitter Account, Ban, legal demand
Courtesy: Aajtak News
फोटो: BBC
पाकिस्तान में बाढ़ के कारण पीएम ने रद्द किया विदेश दौरा, समीक्षा बैठक ली
पाकिस्तान बाढ़ का संकट बना हुआ है, जिस कारण यहां आपातकाल लगा हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अपना यूनाइटेड किंगडम का दौरा भी रद्द कर दिया है। पाकिस्तान में अबतक बाढ़ के कारण 1000 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 343 बच्चे शामिल है। उन्होंने बाढ़ राहत गतिविधियों की समीक्षा के लिए बैठक भी ली है। बलूचिस्तान और सिंध में बाढ़ का सबसे अधिक खतरा बना हुआ है।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, Pakistan PM, Shahbaz Sharif, Floods
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV
इमरान खान के खिलाफ शुरू होगा देशद्रोह का मामला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान की सरकार देशद्रोह की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है। पाकिस्तान सरकार ने जुलाई 14 को समिति का गठन किया है, जो इमरान के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में फैसला करेगी। समिति इस बात पर चर्चा करेगी कि इमरान खाने से संविधान के अनुच्छेद 6 का उल्लंघन किया है या नहीं। बता दें कि देशद्रोह के दोषी को मृत्युदंड का प्रावधान है।
Tags: Imran Khan, Pakistan Government, PM Imran Khan
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Economic Times
पाकिस्तान में कोरोना की छठी लहर के बीच हुई दवाईयों की कमी
पाकिस्तान में आर्थिक संकट के साथ अब स्वास्थ्य संकट गहराने लगा है। कोरोना वायरस संक्रमण की छठी लहर से जूझ रहे पाकिस्तान में दवाइयों की कमी हो गई है। इलाज और बचाव में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर आयात शुल्क के कारण दवाइयों की कमी हो गई है। थोक दवा संघ के अध्यक्ष मुहम्मद आतिफ भी दवाओं की किल्लत की जानकारी दे चुके है। दवाओं की कालाबारी किए जाने की भी आशंका है।
Tags: Pakistan, medicine, Corona Medicine, Pakistan Government
Courtesy: ABP Live
फोटो: Zee News
पाकिस्तान के पंजाब में बढ़े बलात्कार के मामले, लगाया गया आपातकाल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन शोषणों के मामलों के बाद अधिकारियों ने आपातकाल घोषित किया है। पंजाब के गृहमंत्री अता तरार ने जून 18 को बताया कि बलात्कार के मामलों से निपटने के लिए आपातकाल लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। डॉन अखबार के मुताबिक यहां रोज पांच बलात्कार के मामले सामने आ रहे है। इन घटनाओं की कैबिनेट समिति भी समीक्षा करेगी।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, emergency, Assault
Courtesy: ABP Live
फोटो: Hindustan Times
FATF की ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान अब भी शामिल
पाकिस्तान को एफएटीएफ की बैठक में फिर निराशा हाथ लगी है। एफएटीएफ की समीक्षा बैठक में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया है। पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदमों की जांच अब ऑनसाइट समीक्षा के जरिए की जाएगी। इस ऑनसाइट समीक्षा के बाद ही ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान को हटाने के संबंध में फैसला होगा। पाकिस्तान ने 34 एक्शन प्वाइंट बिंदुओं की कार्रवाई को भी स्वीकार किया है।
Tags: FATF, Pakistan, Grey list, Pakistan Government
Courtesy: ABP Live
फोटो: The Times of India
कर्ज लेकर काम करने वाले पाकिस्तान ने रक्षा बजट में की 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट बढ़ाकर अब 1,523 अरब रुपये कर दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने जून 10 को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9,502 अरब रूपये का वार्षिट बजट पेश करते हुए रक्षा के लिए 1,523 अरब रुपये आवंटित किए हैं। पाकिस्तान रक्षा क्षेत्र में सबसे अधिक खर्च कर रहा है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष रक्षा बजट 11 प्रतिशत अधिक है।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, Budget, Defence
Courtesy: News18 Hindi
फोटो: DNA India
सुरक्षा बलों को मिले नए निर्देश, आतंकियों के स्टिकी बम से निपटने में आएगा काम
पाकिस्तान की आईएसआई स्टिकी बम आतियों को मुहैया करा रहा है, जिससे निपटने के लिए सुरक्षा बलों को निर्देश मिले हैं। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा के लिए तैनात गाड़ियों का इस्तेमाल करने से पूर्व छानबीन करने के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ियों को लावारिस ना छोड़ने के लिए कहा गया है। एजेंसियों का कहना है कि जून 30 से होने वाली अमरनाथ यात्रा में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, ISIS, Bomb, sticky bomb
Courtesy: Zee News
फोटो: Hindustan Times
पूर्व पाक पीएम इमरान खान भेजे जाएंगे जेल, देश में अराजकता फैलाना का है आरोप
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पाक के गृहमंत्री राणा समाउल्लाह ने बताया कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की जमानत अवधि खत्म होते ही उनकी गिरफ्तारी होगी। उनपर दंगा करने, राजद्रोह जैसे कुल दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक इमरान खान को पेशावर हाईकोर्ट ने जून दो को तीन सप्ताह की ट्रांजिट जमानत दी थी। जमानत के बाद इमरान के घर के आसपास धारा 144 लगाई गई है।
Tags: Imran Khan, PM Imran Khan, Pakistan Government, Pakistan
Courtesy: AajTak News
फोटो: News18
इमरान खान पर चलाया जाएगा देशद्रोह का मुकदमा, की जा रही तैयारी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाया जा सकता है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ की सरकार इमरान और गिलगित-बाल्टिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी में जुटी हुई है। सरकार ने बीते महीने फेडरेशन पर हमले की साजिश रचने के लिए इमरान खान के खिलाफ मामला चलाने पर सोच रही है। इस संबंध में मंत्रिमंडल की विशेष समिति की बैठक हो चुकी है।
Tags: Pakistan, Pakistan Government, Imran Khan, Shahbaz Sharif
Courtesy: ABP Live