pm shahbaz sharif

फोटो: News18

पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने बताई पेट्रोल की कीमत बढ़ने की वजह

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मई 27 को कहा कि देश में ईंधन की कीमते बढ़ाना जरूरी था क्योंकि देश को दिवालिया होने से बचाना था। देश की खातिर ये कदम उठाना महत्वपूर्ण था। बता दें कि मई 26 को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब यहां पेट्रोल 179.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।

शनि, 28 मई 2022 - 03:00 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, Pakistan Government, Shahbaz Sharif

Courtesy: NDTV

Shahbaz Sharif and Xi jinping

फ़ोटो: Geo.tv

पाकिस्तान पर बकाया है चीन का बिजली का बिल, कंपनियों ने दी चेतावनी

पाकिस्तानी अखबार "डॉन" ने खुलासा किया है कि चीन की 30 बिजली कंपनियों ने पाकिस्तान को धमकी दी है कि अगर उसने बिजली के बकाया 300 अरब रुपये नहीं चुकाए तो वह बिजली सप्लाई बंद कर देंगे। दरअसल मई 9 को पाकिस्तान के योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल की चीनी कंपनियों के साथ बैठक की हुई थी जिसमें उन्होंने उत्पादन अधिकतम स्तर पर बढ़ाने का आग्रह किया था। इस बैठक में कंपनियों के प्रतिनिधि इकबाल पर भड़क उठे थे।

बुध, 11 मई 2022 - 11:35 AM / by आकाश तिवारी

Tags: China, Pakistan Government, electricity bill

Courtesy: Zeenews

Hamza Shahbaz

फोटो: Geo TV

हमजा शरीफ बने पाकिस्तान स्थित पंजाब के मुख्यमंत्री

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शरीफ पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। हमजा ने देश के सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। पंजाब की आबादी 11 करोड़ की है। उन्हें नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद पंजाब के मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि हमजा ने मुख्यमंत्री कार्यालय की जिम्मेदारी संभाली है।

रवि, 01 मई 2022 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Pakistan, Pakistan Government, Nawaz Sharif

Courtesy: ABP Live

hamza shehbaz

फोटो: Geo TV

पंजाब प्रांत के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हमजा शहबाज: पाकिस्तान

हमजा शहबाज को पाकिस्तान में पंजाब प्रांत का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। हमजा पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे है। हमजा के नाम से पूर्व इस रेस में कई दिग्गज नेता शामिल थे। हालांकि जिम्मेदारी हमजा को ही सौंपी गई है। बता दें कि लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंजाब प्रांत में अप्रैल 16 को चुनाव होना था। इसे देखते हुए पंजाब की प्रांतीय विधानसभा की बैठक भी हुई थी।

रवि, 17 अप्रैल 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: Pakistan, Pakistan Government, Hamza Shehbaz

Courtesy: AajTak News

SHEHBAZ SHARIF

फोटो: The Times of India

शहबाज शरीफ बनाए गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री अब शहबाज शरीफ होंगे। अप्रैल 11 को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज. के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को पीएम बनाया गया। शरीफ एक कट्टर यथार्थवादी है। उनकी छवि स्पष्ट व्यक्ति की है। शहबाज पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के छोटे भाई है। वो पंजाब प्रांत के तीन बार मुख्यमंत्री रहे है। बता दें कि इमरान खान को अप्रैल नौ को संसद के निचले सदन ने अविश्वास प्रस्ताव के… read-more

मंगल, 12 अप्रैल 2022 - 10:20 AM / by रितिका

Tags: Pakistan, Pakistan Government, Shehbaz Sharif

Courtesy: NDTV News

Taslima nasrin

फ़ोटो: DNA India

इमरान पर बरसी तस्लीमा नसरीन, कहा-बुशरा बीबी को भी दें तलाक

बांग्लादेशी एक्टिविस्ट और लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर हमला बोला है। नसरीन ने ट्वीट कर लिखा, "इमरान खान ने बुशरा से शादी की क्योंकि उसने अपनी आध्यात्मिक शक्ति से कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनेंगे। क्या उसने भविष्यवाणी की थी कि वह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे।" बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद… read-more

शनि, 09 अप्रैल 2022 - 07:50 PM / by आकाश तिवारी

Tags: taslima nasrin, Imran Khan, Pakistan Government

Courtesy: Live hindustan

Imran Khan

फोटो: The Statesman

तीन महीने में चुनाव कराने पर आयोग ने खड़े किए हाथ: पाकिस्तान

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने अप्रैल पांच को जानकारी दी कि कानूनी, संवैधानिक चुनौतियों के कारण देश में आगामी तीन महीनों में चुनाव कराना संभव नहीं है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्रों का नया परिसीमन होना है, जिसके आधार पर नई मतदाता सूची तैयार होनी है। ऐसे में अभी चुनाव संभव नहीं है। पाकिस्तान में अप्रैल तीन को संसद भंग होने के बाद तीन महीने के भीतर चुनाव कराने का सुझाव इमरान खान ने ही दिया था।

मंगल, 05 अप्रैल 2022 - 08:30 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, Pakistan Government, Elections, Imran Khan

Courtesy: NDTV News

Justice Ajmad

फोटो: BOL News

जस्टिस आर अजमत सईद हो सकते हैं कार्यवाहक पीएम: पाकिस्तान

पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। इसी बीच इमरान खान की पार्टी ने जस्टिस आर अजमत सईद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाए जाने का फैसला किया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अयोग्य करार देने वाली पनामा बेंच में जस्टिस सईद शामिल थे। बता दें कि वर्ष 1997 में नवाज शरीफ द्वारा गठिक एहत्साब ब्यूरो में सईद ने विशेष अभियोजक के तौर पर भी कार्य किया था।

सोम, 04 अप्रैल 2022 - 12:30 PM / by रितिका

Tags: Imran Khan, PM Imran Khan, Pakistan, Pakistan Government

Courtesy: ABP Live

Pakistan Protest

फोटो: NDTV

पाकिस्तान में रैली के दौरान भड़की हिंसा, छह लोगों की हुई मौत

पाकिस्तान के लाहौर में अक्टूबर 22 को इस्लामिक संगठन तहरीक ए लब्बैक द्वारा निकाली गई रैली में हिंसा भड़क गई। रैली के जरिए पाकिस्तानी सरकार से नेता साद रिजवी को रिहा करने की मांग की गई है। प्रदर्शन के लिए ऐहतियात के तौर पर पुलिस को भी तैनात किया गया था, ताकि प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद आने से रोका जाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर 2500 गैस के गोले दागे। इस दौरान चार लोग समेत दो पुलिस कर्मी भी मारे गए।

शनि, 23 अक्टूबर 2021 - 07:10 PM / by रितिका

Tags: Pakistan, Protests, Pakistan Government

Courtesy: Aajtak News

Ali Amin gandapur

फोटो: Aaj Tak

महंगाई से बचने के लिए पाकिस्तान के मंत्री ने दी कम रोटियां खाने की सलाह

पाकिस्तान के संघीय मंत्री अली अमीन गंडापुर ने महंगाई से बचने के लिए खाने में कम रोटी और चाय में कम चीनी डालने जैसे उपाय सुझाए हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुए, मंत्री ने देश व आत्मनिर्भरता के लिए कुर्बानी का हवाला देते हुए महंगाई पर होने वाली बहस के दौरान यह बात कही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मंत्री द्वारा दिए गए इस भाषण के लोग जमकर निंदा कर रहे हैं।

मंगल, 12 अक्टूबर 2021 - 04:50 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Pakistan, Trolls, controversial statement, Pakistan Government

Courtesy: Amar Ujala news