Rare Seeds

फोटो: All Gujrat News

350 दुर्लभ पेड़ों का ‘बीज बैंक’ बनाकर मुफ़्त में बीज बाँट रहे निरल पटेल

गुजरात के पालनपुर निवासी 26 वर्षीय निरल पटेल ने लॉकडाउन के दौरान 350 दुर्लभ वनस्पतियों और पेड़ों के बीजों को इकट्ठा किया, और अब वो इसे मुफ़्त में लोगों तक पँहुचा रहे हैं। इस कार्य के लिए वो फ़ेसबुक पर पर्यावरण संरक्षण के कई ग्रुप से जुड़े हैं, जहाँ से उन्हे इन पेड़ों और वनस्पतियों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने ‘पालनपुर बीज बैंक’ के नाम से एक फ़ेसबुक चैनल भी बनाया है, जिसे लोगों से अच्छी… read-more

सोम, 24 मई 2021 - 07:30 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Palanpur Beej Bank, Rare Trees, Rare Seeds, Seed Distribution