Dr Mohammed Afif Shahid

फ़ोटो: Newstrack

तलवार की दम पर दुनिया में इस्लाम फैलाना चाहते है इस्लामिक स्कॉलर डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद

फिलिस्तान के एक इस्लामिक स्कॉलर डॉक्टर मोहम्मद अफीफ शाहिद ने इस्लाम को पूरे विश्व में फैलाने की बात करते हुए भड़काऊ बयान दिया है। शाहिद ने तलवार के दम पर पूरे विश्व में इस्लाम को फैलाने की बात कही और कहा कि अगर फिलिस्तीन पर कब्जा चाहिए तो यहूदियों को मारना होगा। यहीं नहीं, शाहिद ने कुरान की आयत पढ़कर कहा कि इस्लाम को फैलाने के लिए अब इस्लामिक आर्मी बनाने की जरूरत है।

गुरु, 25 अगस्त 2022 - 11:40 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Mohammed Afif Shahid, muslim army, Palestine, Islam

Courtesy: Aajtak News

Mukul Arya

फोटो: News18 Hindi

फिलिस्तीन में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन

फिलिस्तीन दूतावास में भारतीय राजदूत मुकुल आर्य का निधन हो गया है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने आर्य के निधन की जानकारी दी है। मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर मुकुल आर्य की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें बेहतरीन अफसर बताया है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा भारत के राजदूत मुकुल के पार्थिव शरीर को अपने देश पहुंचाने के लिए भारतीय… read-more

सोम, 07 मार्च 2022 - 12:01 PM / by SHAMIKA KHUSHAL KARIYA

Tags: UAE, Indian Ambassador, Palestine, Mukul Arya, passed away

Courtesy: Navbharat Times

Covid Vaccine

फोटो: The One Brief

इजराइल द्वारा भेजी जाने वाली वैक्सीन नहीं लेगा फिलिस्तीन

इजराइल-फिलिस्तीन में जारी तनाव के बीच इजराइल ने फिलिस्तीन को 10 लाख कोरोना टीके भेजने का समझौता किया था। समझौते के अनुसार टीके मिलने के बाद फिलिस्तीन को इस साल के अंत तक उतने ही टीके इजराइल को वापस लौटाने थे। लेकिन समझौते के कुछ ही घंटों के बाद फिलिस्तीन ने समझौता रद्द कर दिया, फिलिस्तीन प्राधिकरण का कहना है की इजराइल से आने वाले टीकों की एक्सपायरी डेट नजदीक है और यह उनके मानकों को पूरा नहीं करती।

शनि, 19 जून 2021 - 10:42 AM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, Palestine, Coronavirus, World

Courtesy: India.com

Israel palestine issue

फ़ोटो: Zee News

इज़राइल और फिलिस्तीन के बढ़ते तनाव के बीच प्रदर्शन कर रहे 113 फिलिस्तीनी घायल

लंबे अरसे से इज़राइल और फिलिस्तीन के जारी तनाव के बीच एक बार फिर वेस्ट बैंक इलाके में प्रदर्शन कर रहे 113 फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारी इज़राइली सैनिकों के साथ संघर्ष में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब इज़राइली सैनिको ने नार्थ वेस्ट बैंक के शहर नब्लस के बेइता गांव में एक समझौता विरोधी रैली कर रहे प्रदर्शनकारियो को वहां से भगाने की कोशिश की।

रवि, 06 जून 2021 - 02:25 PM / by अजहर फारूक

Tags: Israel, israel-palestine issue, Palestine, Army

Courtesy: Zee News

Israel-UAE

फोटो: Wilson Center

इजराइल-यूएई के बीच बढ़ते आर्थिक संबंध फिलिस्तीन के लिए चिंता का विषय

दुबई में इस हफ्ते आयोजित हुई ग्लोबल इनवेस्टमेंट फोरम में इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच 15 से अधिक क्षेत्रों में लगभग 25 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी आर्थिक रणनीति पे भी चर्चा की। इजराइल और यूएई के बीच बढ़ते आर्थिक संबंध फिलिस्तीन की चिंता बढ़ रहा है। इससे पहले इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भी यूएई ने इजराइल का खुलकर विरोध नहीं किया था, जिससे अन्य मुस्लिम देशों ने संयुक्त अरब अमीरात की आलोचना भी की थी।

शनि, 05 जून 2021 - 05:56 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Israel, UAE, Palestine, World news

Courtesy: AAJ TAK

S Jaishankar

फोटो: Scroll.in

भारत का साथ ना मिलने से नाराज फिलिस्तीन को भारत ने दिया जवाब

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इजराइल के खिलाफ वोटिंग में भारत के अनुपस्थित रहने पर फिलिस्तीन ने नाराजगी जताई है। फिलिस्तीन के विदेश मंत्री डॉ. रियाद अल मलिकी ने भारतीय विदेश मंत्री को लिखे एक पत्र में कहा 'भारत का अनुपस्थित रहना मानवाधिकार परिषद के महत्वपूर्ण कार्य को रोकने जैसा था'। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय कि ओर से कहा गया कि भारत इससे पहले पहले भी कई मौकों पर मतदान में  गैर-हाजिर रहा है, और हमारा रूख एकदम स्पष्ट है। 

शुक्र, 04 जून 2021 - 05:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: India, Palestine, Israel, World

Courtesy: Aajtak News

Antony Blinken

फोटो: ABC News

गाजा को बसाने के लिए अमेरिका ने की अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष में बुरी तरह प्रभावित शहर गाजा को फिर से बसाने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया है। अमेरिका फिलिस्तीन को वर्ष 2021 में 75 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने फिलिस्तीन में फिर से दूतावास खोलने का भी निर्णय लिया है। इसके अलावा एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका द्वारा दिए गए एक भी पैसे का इस्तेमाल हमास को मदद पहुंचाने के लिए ना हो।  

बुध, 26 मई 2021 - 04:20 PM / by अमन शुक्ला

Tags: USA, Gaza, Israel, Palestine, World

Courtesy: One India

T S Tirumurti

फोटो: The Print

भारत ने यूएन में की इजरायल-फलस्तीन जंग खत्म करने की अपील

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बैठक में भारत ने इजरायल-फलस्तीन के बीच जारी तनाव को देखते हुए दोनों देशों से जंग को खत्म करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 'दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए'। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय महिला सौम्या संतोष सहित हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'उम्मीद करते हैं कि जल्द ही खूनी खेल बंद होगा'। 

सोम, 17 मई 2021 - 12:30 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: israel-palestine issue, Palestine, Israel, United Nations

Courtesy: Jagran News

poster

फोटो: TRT World

फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध कर रहे 21 कश्मीरी प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार

फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध कर रहे 21 लोगों के साथ कलाकार मुदासिर गुल को चित्र बनाने के लिए गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस चित्र में लिखा था, "हम सभी फ़लस्तीनी हैं।" मई 5 को जारी बयान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि फिलहाल पुलिस अराजक तत्वों पर कड़ी नज़र रख रही है, जो कश्मीर घाटी की शांति और अन्य व्यवस्था बिगाड़ने के लिए फ़लस्तीनियों की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का फ़ायदा उठाना चाह रहे हैं।

रवि, 16 मई 2021 - 02:31 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Palestine, israel-palestine issue, kashmir, arrest

Courtesy: BBC Hindi

Gaza Attack

फोटो: The Guardian

फिलिस्तीन और इजराइल के बीच जारी है हिंसक संघर्ष

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच जारी जारी के बीच देर रात हमास ने इजराइल के तेल अवीव, एशकेलोन और होलोन शहर पर रॉकेट से हमला कर दिया। इस हमले में एक भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हो गई है। जवाबी हमला करते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमाल की पॉलिटिकल विंग की 13 मंजिला इमारत को उड़ा दिया। हालांकि हमास द्वारा दागे अधिकतर रॉकेट को आयरन डॉम से हवा में ही नष्ट कर दिया गया।

बुध, 12 मई 2021 - 01:20 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Palestine, Israel, Rocket, War

Courtesy: Bhaskar News