फोटो: Krishi Jagaran
खजूर की खेती करने से हो सकती है अच्छी कमाई
खजूर की खेती कर व्यक्ति साल भर में आसानी से 50 हजार रुपये तक की कमाई कर सकता है। एक एकड़ में लगभग 70 पौधे लगाए जा सकते है जबकि एक पेड़ से लगभग 70 से 100 किलो तक खजूर निकलते है। एक एकड़ के खेत से एक बार में लगभग 5000 किलो खजूर की खेती हो सकती है। इन खजूर की कीमत बाजार में दो से तीन लाख तक हो सकती है।
Tags: date, date farming, palm farming
Courtesy: Zee News