फोटो: The Indian Wire
अमेज़ॉन ने लांच किया एक नया पेमेंट ऑप्शन
अमेज़ॉन कंपनी सितम्बर 29 को एक नई पेमेंट ऑप्शन 'पॉम रिकग्निशन टेक्नोलॉजी' (Palm Recognition technology) लेकर आई है। इस नई तकनीक के कारण ग्राहक अपने हाथ की हथेली दिखाकर पेमेंट कर सकेंगे, और उन्हें डेबिट या क्रेडिट कार्ड की ज़रुरत नहीं पड़ेगी। अमेज़ॉन कंपनी ने इस नई टेक्नोलॉजी का नाम 'Amazon Pay' रखा है। सभी ग्राहक अपने मोबाइल नंबर की मदद से इस नई तकनीक का लाभ उठा सकेंगे।
Tags: Amazon, Amazon Pay, Palm Recognition Technology, Amazon One
Courtesy: JAGRAN NEWS