फोटोः Punjab kesari
गुरमीत राम रहीम समेत पांचों अपराधियों की सजा की तारीख बढ़ी आगे
रंजीत सिंह हत्या मामले में दोषी पाए गए गुरमीत राम रहीम सिंह, कृष्ण लाल, अवतार, जसवीर और सबदिल की सजा की घोषणा अक्टूबर 18 को होगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने अक्टूबर 12 को सजा की तारीख आगे बढ़ा दी है। ऐहतियातन पुलिस ने शहर में धारा 144 लागू की है। साथ ही पूरे शहर में 17 पुलिस नाके भी लगाए गए हैं। पंचकूला में 700 जवानों को तैनात किया गया है।
Tags: gurmeet ram raheem, Murder Case, panchkula security, crime news
Courtesy: AajTak