esha gupta image

फोटो: Pinterest

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला किया है।  उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर देश को बुरे हालातों से गुज़रते देखना आसान नहीं होता है।सोशल मीडिया पर हर दिन वायरल होती लोगों की रोती-बिलखती तस्वीरें किसी भी इंसान को झकझोर सकती हैं। हालांकि उनकी टीम सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करती रहेगी। उन्होंने कहा देश को ऐसे हालात में देखना तकलीफदेह होता है। 

बुध, 28 अप्रैल 2021 - 04:48 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: India, Social Media, Instagram, pandemic

Courtesy: Jagran

Coronavirus

फोटो: National Geographic Society

पैन्डेमिक प्रिपेयर्डनेस पैनल टीम ने चीन और WHO पर लगाया कोरोना महामारी फैलने का आरोप

इंडिपेंडेंट पैनल फॉर पैन्डेमिक प्रिपेयर्डनेस एंड रिस्पॉन्स टीम ने अपनी जांच में स्पष्ट किया है कि ''चीन चाहता तो कोरोना वायरस को महामारी बनने से रोक सकता था, एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन और बीजिंग तेजी से काम कर सकते थे।'' इस स्वतंत्र पैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों  से पहले ही बलपूर्वक महामारी से लोगों को बचाया जा सकता था। रिपोर्ट में यह सवाल भी उठाया गया कि राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा पर सहमति क्यों नहीं… read-more

मंगल, 19 जनवरी 2021 - 12:01 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: pandemic, China, WHO, Coronavirus

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Oxford Dictionary

फोटो: Oneindia

ऑक्सफ़ोर्ड वर्ड ऑफ़ द ईयर में शामिल हैं कोरोना वायरस से जुड़े हुए शब्द

ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी से संबंधित संगठन ऑक्सफोर्ड लैंग्वेजेज ने नवंबर 23 को जानकारी देते हुए बताया कि, ''वर्ड ऑफ द ईयर प्रक्रिया के तहत इस वर्ष किसी एक शब्द को तय करना बेहद मुश्किल है।'' संगठन ऑक्सफ़ोर्ड ने इस बात की भी जानकरी दी कि, कोरोना वायरस से जुड़े कई तरह के शब्दों को इस वर्ष प्रयोग में लाया गया है। वर्ड्स ऑफ अनप्रेसेडेंटेड ईयर रिपोर्ट में कहा गया है कि, ''लॉकडाउन, डब्ल्यूएफएच (वर्क फ्रॉम होम), सपोर्ट बबल्स जैसे शब्दों का भी इस वर्ष… read-more

मंगल, 24 नवंबर 2020 - 02:21 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Oxford Dictionary, Oxford Word Of The Year, pandemic

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

PM MODI

फोटो: The Indian Express

PM Modi ने कही कोरोना वायरस महामारी को लेकर कुछ बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 20 को राष्ट्र को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ''त्योहारों के मौसम में रौनक धीरे-धीरे लौट रही है। लेकिन हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है।'' उन्होंने ने यह भी बताया कि, भारत में रिकवरी रेट्स अच्छे हैं, लेकिन Fatality रेट अभी भी कम हैं।  कोरोना की vaccine जब भी आएगी, वो समय पर सभी भारतीयों के पास कैसे पहुंचे, सरकार ने तैयारी करके रखी हुई है। 

मंगल, 20 अक्टूबर 2020 - 06:54 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: PM Narendra Modi, Coronavirus, pandemic

Courtesy: JAGRAN NEWS