फोटो: Wikimedia
अगस्त 10 को पानीपत में द्वितीय जनरेशन इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी अगस्त 10 को विश्व जैव ईंधन दिवस के मौके पर हरियाणा के पानीपत में द्वितीय जनरेशन इथेनॉल संयंत्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उद्घाटन करेंगे। इस प्लांट के निर्माण में करीब 900 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है। 'पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पानीपत में अगस्त 10 की शाम… read-more
Tags: World biofuel day, PM Narendra Modi, 2nd generation ethanol plant, panipat
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Retical360
पत्नी को ट्रक के आगे दिया धक्का, इंश्योरेंस के पैसों का था लालच
इंश्योरेंस के 15 लाख हड़पने और पत्नी के नाम पर लिए दो वाहनों की किस्त माफ कराने के लिए पति ने जून 30 को साजिश के तहत पत्नी को ट्रक के आगे धक्का देकर मार दिया था। पानीपत में डेढ़ महीने बाद अगस्त 16 को पुलिस ने मर्डर का खुलासा किया है। आरोपी पति ने बताया कि सांप के काटने के कारण पत्नी का रंग काला पड़ने लगा था, इसलिए नफरत के कारण पत्नी को मार दिया।
Tags: Crime, Hariyana, panipat, Murder mystery, arrested
Courtesy: Dainik Bhaskar
फ़ोटो: New indian express
लिक्विड ऑक्सीजन लेकर सिरसा के लिए निकला ट्रक लापता
हरियाणा के पानीपत से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर सिरसा के लिए निकला ट्रक रास्ते में कहीं लापता हो गया है। ट्रक के लापता होने की शिकायत जिला औषधि नियंत्रक ने पुलिस में दर्ज कराई है। वहीं, पुलिसिया कार्यवाही की जानकारी देते हुए डीएसपी सतीश वत्स ने बताया है कि "ड्रग्स इंस्पेक्टर की तरफ से शिकायत आई थी कि हमने एक ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा भेजा था, जो सिरसा नहीं पहुंचा। मामले की जांच जारी है।"
Tags: Oxygen truck, panipat, complaint, Haryana
Courtesy: Live hindustan