ahmad massoud

फोटोः Dainik Jagran

पंजशीर में तालिबानी ठिकानों पर हवाई हमले का दावा

पिछले दिनों पंजशीर पर तालिबानी कब्जे के दावे के बाद एक बार फिर सितंबर 7 को यहां जंग होने का दावा किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजशीर में अज्ञात सैन्य विमानों के जरिए तालिबानी ठिकानों पर कुछ हवाई हमले किए गए हैं। पंजशीर के डिप्टी गवर्नर के जरिए कुछ विदेशी रिपोर्टरों ने इलाके में तेज लड़ाई होने का दावा किया है। पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद के नेतृत्व में एनआरएफ तालिबान से लगातार लोहा ले रहा है। 

मंगल, 07 सितंबर 2021 - 12:20 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Afganistan, Panjshir Valley, Taliban

taliban

फोटोः DNA India

तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जे का दवा

तालिबान ने सितंबर 6 को पंजशीर प्रांत के आठों जलों पर कब्जे की बात कही है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने कहा कि पंजशीर के सभी जिला मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय और सभी कार्यालयों पर तालिबानी कब्जे के साथ ही देश में पूरी तरह से युद्ध की स्थिति खत्म हो गई है। हालांकि इसके तुरंत बाद नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) ने तालिबान के पंजशीर पर कब्जे के दावे को खारिज कर दिया।  

सोम, 06 सितंबर 2021 - 12:00 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Taliban, Panjshir Valley, captured, Afganistan

Amrullah saleh

फोटो: India Today

अमरुल्ला सालेह ने खारिज किया तालिबान के पंजशीर पर कब्ज़ा करने का दावा

तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर प्रांत पर भी उसने पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया है। कब्ज़े के बाद    तालिबानी लड़ाकों ने राजधानी काबुल में खुशी का इज़हार करते हुए आसमान में फायरिंग भी की। हालांकि इसके बाद अफगानिस्तान के पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने इस दावे को सिरे से नकार दिया है, और कहा कि लड़ाई जारी है और जारी रहेगी। मैं अपनी मिट्टी के साथ हूं और इसकी गरिमा की रक्षा कर रहा हूं।

शनि, 04 सितंबर 2021 - 08:56 AM / by अजहर फारूक

Tags: Afghanistan, Taliban, Kabul, Panjshir Valley

Courtesy: Aajtak News

taliban

फोटोः Daily Janmat News

पंजशीर प्रांत में घुसपैठ की कोशिश में 40 तालिबानी आतंकी ढेर

अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में सितंबर दो को घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान रेसिस्टेंस फोर्स नॉर्दर्न अलांयस ने 40 तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया। 40 लड़ाकों के मरने के बाद अन्य लड़ाके उनका शव वहीं छोड़कर भाग गए। रेसिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दशती ने इसकी जानकारी दी। पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बावजूद पंजशीर तालिबान के लिए चुनौती बना हुआ है। पंजशीर पर अब तक तालिबान का कब्जा नहीं हो सका है। 

शुक्र, 03 सितंबर 2021 - 03:01 PM / by Surbhi Shaw

Tags: Taliban, Afghanistan, Panjshir Valley