फ़ोटो: The Indian Express
OTT प्ले प्रीमियम के लॉन्चिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी ने कहा अगर यह प्लेटफार्म पहले होता तो इतना नहीं भटकना पड़ता
मुम्बई में आयोजित OTT प्ले प्रीमियम के लॉन्चिंग के दौरान पंकज त्रिपाठी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था इस दौरान उनसे OTT पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उनके करियर के शुरुआती दिनों में ओटीटी आया होता तो उन्हें इतना भटकना नहीं पड़ता। वह कहते हैं, ‘मेरी दुकान तभी खुल गई होती और आज शोरूम बन गया होता। ओटीटी आने से आज मेरे सारे दोस्त बिजी हैं जिसको देखो वही काम कर रहा है।
Tags: Mumbai, OTT, Launch, Pankaj Tripathi
Courtesy: Amar ujala
फोटो: Filmfare
दिवंगत सिंगर केके का अंतिम गाना हुआ रिलीज, फैंस हुए भावुक
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके का कोलकाता में हार्ट अटैक के कारण मई 31 को निधन हुआ था, जिसके बाद उनका अंतिम गाना रिलीज जून छह को रिलीज हो गया है। श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म शेरदील के लिए केके ने इस गाने को गाया था, जिसे गुलजार ने लिखा है। ये गाना पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी और सयानी गुप्ता पर फिल्माया गया है। ये फिल्म जून 24 को रिलीज होगी।
Tags: Singer KK, New release, Song Release, Pankaj Tripathi
Courtesy: ABP Live
फोटो: DesiMartini
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के सेट पर कोरोना विस्फोट, रोकी गई फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की आगामी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के मुंबई सेट पर कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले हफ्ते एक साथ छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग को दो हफ़्तों के लिए रोक दिया है। सभी पॉजिटिव लोगो को होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। यह 2012 में आई फिल्म "ओह माय गॉड" का सीक्वल है। इस फिल्म को अमित राय डायरेक्ट कर रहे हैं।
Tags: Oh my god 2, Akshay Kumar, Yami Gautam, Pankaj Tripathi
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: TOI
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को मिला अपना पहला सिनेमा घर
लद्दाख को अगस्त 22 को अपना पहला सिनेमा थिएटर मिल गया है। इस थिएटर को एक निजी कंपनी के सहयोग और सरकार की मदद से स्थापित किया गया है। भारत के हर कोने में विश्व स्तरीय डिजिटल सिनेमा देखने के अनुभव को सुलभ बनाने के प्रयास में, कंपनी ने लेह में अपना सिनेमा स्थापित किया है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित सिनेमा होने का दावा किया है, जिसे 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है।
Tags: Ladakh, Highest Cinema Theatre, Entertainment, Pankaj Tripathi
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Prabhat Khabar
Mirzapur 3 के रिलीज़ को लेकर प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
लोगों द्वारा खूब पसंद की जाने वाली वेबसीरीज मिर्जापुर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। शो प्रोड्यूसर और एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रीतेश सिधवानी ने फैंस की उत्सुक्ता को समझते हुए बताया कि कोरोना के कारण इसकी शूटिंग को ताल दिया था, लेकिन इसे अगले साल तक लाने की कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द लोगों का यह इंतजार खत्म होगा।
Tags: Mirzapur web series, Amazon Prime Video, amazon web series, web series, OTT Platforms, Ali Fazal, Pankaj Tripathi
Courtesy: Jagran News
फ़ोटो: India Tv
पंकज त्रिपाठी ने बताया अपनी फिल्मो का चुनाव करने का तरीका
मिर्ज़ापुर और सेक्रेड गेम्स से अपनी पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी ने बताया है कि वो किस तरह की फ़िल्म चुनते हैं। उन्होंने बताया, कभी-कभी मैं अपनी पसंद की कहानियों या पात्रों को पसंद करता हूं, या फिल्म में कुछ ऐसा जो मैं वास्तव में लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं, एक संदेश की तरह। एक प्रोजेक्ट को चुनने से पहले मैं देखता हूं कि जेंडर संवेदनशीलता है या नहीं और एक फिल्म निर्माता फिल्म के माध्यम से क्या कहना चाहता है।
Tags: Pankaj Tripathi, Films, web series, story
Courtesy: Zee News
फोटोः The Indian Express
फिल्म 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगे पंकज त्रिपाठी, आखिरी मिनट में शामिल हुआ नाम
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरू होने से तीन हफ्ते पहले ही अब लोकप्रिय कलाकार 'पंकज त्रिपाठी' को फिल्म में शामिल कर लिया गया है। इससे पहले फिल्म से कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी जैसे बड़े नाम जुड़ चुके है। फिल्म के निर्माताओं ने इस अंतिम क्षण में लिए है इस फैसले पर कहा कि अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी की जोड़ी दर्शको को बहुत पसंद आएगी।
Tags: Pankaj Tripathi, Akshay Kumar, Bachchan Pandey
Courtesy: AMARUJALA NEWS
फोटो: India TV News
मिर्ज़ापुर सीज़न दो में विलेन 2.0 वर्ज़न में दिखाई देंगे पंकज त्रिपाठी
बहुत जल्द भारत की लोकप्रिय वेबसीरीज़ मिर्ज़ापुर सीजन दो रिलीज होने वाली है। इस वेबसेरीज़ में विलेन 'कालीन भैया' की भूमिका पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इस एक्शन थ्रिलर वेबसीरीज़ में उन्होंने 80 के दशक के विपरीत एक अलग किस्म के खलनायक का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा कि पहले खलनायक का आइडिया सिमित था। आज के समय में खलनायक की मानसिकता की गहराई का पता चलता है। यह सीज़न अक्टूबर 23 को अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ होगा।
Tags: Mirzapur season 2, Pankaj Tripathi, Mirzapur
Courtesy: PATRIKA NEWS
फोटो: The Buzz Paper
क्या अगस्त 24 को होगा मिर्ज़ापुर सीजन 2 ट्रेलर रिलीज़?
अमेज़ॉन प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर सीजन 1 लोगों ने बहुत पसंद किया था और अब मिर्ज़ापुर के सीजन 2 के लिए लोगों के अंदर उत्सुकता बढ़ गयी है। विजय राज की आवाज़ में रिलीज़ इस टीज़र में आखिर डायलॉग है, 'जल्द मिलेंगे...बहुत हुआ इंतज़ार'। वहीं अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने ऑनलाइन फैंस के लिए अगस्त 22 से 24 तक एक इवेंट का आयोजन किया है। यह आखिरी मौका है लोगों को सवाल करने का, इसलिए संभव है की 24 अगस्त को ट्रेलर लॉन्च किया जा सकता है… read-more
Tags: Mirzapur, Pankaj Tripathi, Amazon Prime, amazon web series
Courtesy: Jagran