फोचो: The New Indian Express
पन्ना की खदान में मजदूर को मिला हीरा, बदली किस्मत
मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित खदानों में कार्य करते हुए एक आदिवासी मजदूर मुलायम सिंह को दिसंबर छह को एक 13 कैरेट का हीरा मिला है। इस हीरे के मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है। हीरा कार्यालय के मुताबिक अब इस हीरे की नीलामी होगी, जिससे मिली राशि का 12% काटकर इस मजदूर को मिलेगा। माना जा रहा है कि मजदूर को 50 लाख से अधिक राशि मिलेगी।
Tags: panna news, panna district, Diamond Mining, diamond found
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: News18
किसान की चमकी किस्मत, खुदाई में मिला 70 लाख का हीरा
मध्य प्रदेश: पन्ना जिले के एक गरीब किसान को 70 लाख का हीरा मिला जिससे वह रातों-रात मालामाल हो गया। एनएमडीसी कॉलोनी में रहने वाले रामप्यारे विश्वकर्मा ने अपने 7 साथियों के साथ मिलकर कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान में हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाया और खदान लगाई जिसमे उन्हें 14.9 कैरेट का हीरा मिला। हीरा अधिकारी का कहना है कि हीरे को अगले माह होने वाली नीलामी में रखा जाएगा जिसमें राजस्व को भी आय प्राप्त होगी ।बता दें, पन्ना जिले में इससे… read-more
Tags: Diamond, Farmers, panna news, poor farmer
Courtesy: news18