रिलीज़ हुआ राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो का टीज़र
राज कुमार राव और कृति सेनन स्टारर फिल्म हम दो हमारे दो का टीज़र रिलीज़ हो गया है। यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। इसका एक वीडियो खुद कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में कृति सेनन और राजकुमार राव के साथ परेश रावल, अपारशक्ति खुराना और रतना पाठक लीड रोल में नजर आएंगे। अभिषेक जैन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। यह अक्टूबर 29 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Tags: Kriti Sanon, Rajkummar Rao, Paresh Rawal, Disney+ Hotstar
Courtesy: NDTV NEWS
फ़ोटो: Hindustan times
फिल्म हंगामा 2 का गाना रिलीज होते ही फूटा लोगों का गुस्सा
फ़िल्म हंगामा 2 का पहला गाना रिलीज़ होते ही लोग उस पर भड़क गए हैं। इस गाने में शिल्पा शेट्टी और मिजान जाफरी नज़र आ रहे हैं। दरअसल यह पुराने गाने 'चुरा के दिल मेरा' का रीमिक्स वर्जन है। गाने का यह वर्ज़न लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। गाने का रिमिक्स वर्ज़न ही लोगों के गुस्से का कारण है। गाने में कई लोगों ने ऑरिजिनल वर्ज़न में शानदार किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार को भी मिस किया।
Tags: Shilpa Shetty, Paresh Rawal, Hungama 2 Movie, Songs
Courtesy: Zee News Hindi
फोटो: New Indian Express
पत्नी स्वरुप संपत को पहली दफा देखते ही दिल दे बैठे थे परेश रावल
परेश रावल ने पत्नी स्वरुप संपत को 1975 में एक फंक्शन के दौरान पहली बार देखा था और उन्हें देखते ही अपना दिल दे बैठे थे। उसी समय उन्होंने मन बना लिया था कि वे शादी करेंगे तो स्वरूप से ही करेंगे। परेश ने 1987 में 12 साल साथ रहने के बाद उनके साथ विवाह कर लिया। स्वरुप संपत 1979 में मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। दूरदर्शन के सीरियल 'ये जो है जिंदगी' से उन्होंने काफी नाम कमाया था। ये सीरियल… read-more
Tags: Paresh Rawal, Wife, lover, Superstars
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Times Of India
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल हुए कोरोना संक्रमित
बॉलीवुड जगत के दिग्गज अभिनेता परेश रावल कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो गए है। इस बात की जानकारी खुद परेश रावल ने ट्वीट कर दी है जहां उन्होंने लिखा कि बदकिस्मती से मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे टच में आए है उन सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वह अपना कोविड टेस्ट कराएं। हैरानी की बात ये है कि कुछ दिनों पहले ही परेश रावल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ लिया था।
Tags: Paresh Rawal, Coronavirus, Tweets
Courtesy: Outlook Hindi News
फोटो: The Indian Express
बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन
हिंदी सिनेमा के अभिनेता शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का जनवरी 29 को मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनके पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर आर्टिस्ट एवं डायरेक्टर रह चुके हैं। इस बात पर दुःख जताते हुए एक्टर परेश रावल ने ट्वीट किया की ''दुख के साथ हमें जाने-माने अभिनेता श्री अरविंद जोशी को अलविदा कहना पड़ रहा है, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना जुड़ी हुईं हैं''। हालांकि, उनके निधन की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।
Tags: sharman joshi, Paresh Rawal, arvind joshi, Indian Film Industry
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटोः Pradhan Mantri Yojana
एक नई 'कॉमेडी थ्रिलर' फिल्म में एक साथ दिखेंगे अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने यह बात कन्फर्म कर दी है कि दर्शको को बड़े परदे पर फिर एक बार अभिनेता अक्षय कुमार, परेश रावल, और सुनील शेट्टी की मशहूर तिगड़ी देखने को मिलेगी। प्रियदर्शन ने कहा कि वे एक फिल्म को लेकर अक्षय से बातचीत में थे जिसके बाद दोनों ने इस तिगड़ी के साथ एक 'कॉमेडी थ्रिलर' फिल्म बनाने का निर्णय लिया। फिल्म की शूटिंग इस दिसंबर शुरू की जानी थी, हालाँकि कोरोना वायरस के चलते अब इसकी शूटिंग अगले वर्ष सितम्बर से… read-more
Tags: Priyadarshan, Akshay Kumar, Sunil Shetty, Paresh Rawal
Courtesy: AMARUJALA NEWS