फोटो: India TV News
राहुल गांधी अयोग्यता: आज संसद में काले कपड़े में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
लोकसभा से सांसद राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी मुद्दे पर आज संसद में कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस की सबसे पुरानी पार्टी ने मार्च 26 को राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ देशव्यापी 'सत्याग्रह' किया। कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को संसद सत्र के दूसरे दिन सदन में काले कपड़े पहन कर आने के साथ हाथ में काली पट्टी बांधने की अपील की है।
Tags: rahul gandhi disqualification, congress protest, parliament, adani issue, black clothes
Courtesy: ABP Live
फोटो: India TV News
संसद में अडानी पर चर्चा टालने की पूरी कोशिश करेंगे पीएम मोदी: राहुल गांधी
गौतम अडानी-हिंडनबर्ग विवाद के मद्देनज़र कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र संसद में अडानी मुद्दे पर चर्चा नहीं कराने की पूरी कोशिश कर रहा है। राहुल ने कहा, "सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो। सरकार को संसद में इस पर चर्चा की अनुमति देनी चाहिए।" कांग्रेस नेता ने कहा कि देश को पता होना चाहिए कि अरबपति व्यवसायी के पीछे क्या ताकत है।
Tags: adani row, parliament, Rahul Gandhi, PM Modi
Courtesy: Amar Ujala News
फ़ोटो: Naidunia
संसद भवन उड़ाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक गिरफ्तार: भोपाल
मध्यप्रदेश के बालाघाट के लांजी से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी राजधानी भोपाल के कोलार रोड स्थित पैलेस ऑर्चर्ड कॉलोनी से हुई है। जानकारी है कि पूर्व विधायक ने धमकी दी थी कि अगर उनकी सभी 70 मांगों को नहीं माना गया तो वे संसद भवन उड़ा देंगे। इसके एवज में आरोपी ने जिलेटिन की छड़ें, राष्ट्रीय ध्वज का एक पैकेट संसद भवन भी भेजा था।
Tags: Kishore samrite, parliament, bomb blast, first arrest
Courtesy: Indiatv
फोटो: Hindustan Times
नए संसद भवन को लेकर सामने आई नई जानकारी, मुख्य ढांचा हुआ तैयार
टाटा प्रोजेक्ट्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक विनायक पई ने अगस्त 28 को बताया कि नए संसद भवन का मुख्य ढांचा तैयार हो चुका है। भवन में आंतरिक स्तर पर काम किया जा रहा है। बता दें कि इस संसद भवन में एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थल बनेगा। इस संसद भवन का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा हो रहा है।
Tags: parliament, New Parliament, Tata, Tata Projects
Courtesy: ABP Live
फोटो: News18
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा- किसी सांसद को आपराधिक मामलों में छूट नहीं
भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि नायडु ने उच्च सदन को बताया "विशेषाधिकारों में से एक यह है कि एक सांसद को सत्र या समिति की बैठक शुरू होने से 40 दिन पहले और उसके 40 दिन बाद सिविल मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, आपराधिक मामलों में, सांसद एक आम नागरिक से अलग पायदान पर नहीं होते हैं। सांसद को सत्र के दौरान या अन्यथा आपराधिक मामले में गिरफ्तार होने से छूट नहीं मिलता है।
Tags: parliament, mp, Vice President, Crime
Courtesy: Jagran
फोटो: Jansatta
वित्त मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी, अस्पताल के बेड-आईसीयू में नहीं लगेगा जीएसटी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि अस्पतालों के बेड या आईसीयू में केंद्र सरकार ने किसी तरह का जीएसटी लागू नहीं किया है। सरकार ने प्रति दिन 5000 रुपये से अधिक की कीमत वाले बेड़ों पर जीएसटी लगाया है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष द्वारा महंगाई के मुद्दे पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच ये जानकारी साझा की है। विपक्ष का कहना है कि अस्पतालों में इलाज अब महंगा हो गया है।
Tags: Finance Minister, loksabha, Nirmala Sitharaman, parliament
Courtesy: Zee News
फोटो: First Post
सरकार ने दिया चीनी नागरिकों को भारत छोड़ने का नोटिस
केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी है कि बीते दो वर्षों में भारत आए 81 चीनी नागरिकों देश छोड़ने का नोटिस दिया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय नेबताया कि 117 लोगों को वर्ष 2019 और 2021 के बीच वीजा शर्त, नियमों के उल्लंघन करने के लिए डिपोर्ट किया गया है। सरकार ने इस सूची में 726 चीनी नागरिकों को शामिल किया था, जिसमें से 81 को देश छोड़ने को कहा गया है।
Tags: loksabha, monsoon session, parliament, Nityanand rai
Courtesy: ABP Live
फोटो: Dainik Bhaskar
लाल किले से सांसद तक निकली जाएगी तिरंगा रैली
संस्कृति मंत्रालय द्वारा अगस्त तीन को 'तिरंगा बाइक रैली' का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी है। ये रैली सांसदों के साथ लाल किले से संसद तक निकली जाएगी, जिसमें हर पार्टी के सांसद से शामिल होने की अपील की है। देश भर में युवा शाखा भी तिरंगा बाइक रैली का आयोजन करेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अगस्त 13 से 15 के बीच जनता को घर पर तिरंगा फहराने की अपील की है।
Tags: Tiranga Yatra, PM Narendra Modi, Bike Rally, parliament, Prahlad Joshi
Courtesy: ndtv
फोटो: BBC
चीन ने अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर दी धमकी, कहा- सेना देगी दखल
अमेरिकी संसद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी की एशिया यात्रा को लेकर क्षेत्र में तनाव तेजी से बढ़ गया है। चीन ने धमकी दी कि अगर पेलोसी ताइवान का दौरा करती हैं तो उसकी सेना 'खाली नहीं बैठेगी'। नैंसी पेलोसी और उनके साथ सांसदों का एक दल सोमवार को सिंगापुर पहुंचा है। नैंसी पेलोसी एक सैन्य विमान C-40C से वॉशिंगटन से रवाना हुई हैं। ताइवान पर चीन अपना दावा करता है जो हालिया तनाव का कारण है।
Tags: America, parliament, Taiwan, SINGAPORE, nancy pelosi
Courtesy: News18
फोटो: The Independent
इराक में पीएम पद के उम्मीदवार के नामांकन के विरोध में संसद भवन में घुस गए प्रदर्शनकर्ता
इराक में शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर के सैकड़ों समर्थक प्रधानमंत्री पद के लिए मोहम्मद शिया अल-सुदानी के नामांकन के विरोध में बगदाद में इराकी संसद भवन में घुस गए। गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि दंगा नियंत्रण पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और चेतावनी दी, लेकिन प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच कोई झड़प नहीं हुई।
Tags: Iraq, protest, parliament, बगदाद
Courtesy: Amar ujala