spiceJet

फोटो: Business insider India

क्रोएशिया ने 21 घंटों तक स्पाइस जेट के सदस्यों को विमान में रोका

क्रोएशिया के जगरेब एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के सदस्यों के आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिलने तक उन्हें 21 घंटे तक उसी फ्लाइट में रोके रखा गया और फिर बाद में उसी फ्लाइट से वापस भारत भेज दिया गया। सदस्यों के लिए विमान में ही बेडिंग, भोजन और पानी की व्यवस्था कराई गई। क्रोएशिया ने कुछ ही समय पहले एक नया नियम लागू किया था और भारतीय एयरलाइंस को इस बात की खबर नहीं की गई थी।

रवि, 16 मई 2021 - 01:01 PM / by अभिनव शुक्ला

Tags: SpiceJet, SpiceJet Airlines, International Flights, Passenger Safety

Courtesy: Jagran News

Emirates Airline

फोटो: Grabin.in

क्रू मेंबर्स की समझदारी से समय रहते बची विमान में बेहोश यात्री की जान

अमीरात एयरलाइंस के सजग क्रू मेंबर्स की वजह से चेन्नई के एक भारतीय यात्री की जान बच गयी।घटना दुबई से आ रहे विमान संख्या EK544 की हैं, जिसमे एक पैसेंजर को सांस लेने में तकलीफ के साथ उसकी दिल की धड़कन भी रुक गई। क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर को फौरन कार्डियो पल्मोनरी रेसूसिटेसन देकर उनकी जान बचाई। चेन्नई पहुंचते ही पैसेंजर को अस्पताल भेजा गया। एक अन्य यात्री ने जान बचाने वाली दो महिला क्रू मेंबर्स की पीपीई किट में तस्वीर शेयर करते हुए अनाम हीरो बताया… read-more

रवि, 21 मार्च 2021 - 06:44 PM / by अंजलि कुशवाहा

Tags: Dubai, Emirates Airline, Chennai Airport, Passenger Safety, cardio pulmonary respiration

Courtesy: Dainik Bhaskar