Abu Salem

फ़ोटो: Ndtv.com

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में डॉन अबू सलेम व साथियों को 3 साल की सज़ा

सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट समृद्धि मिश्रा ने डॉन अबू सलेम व उसके साथी ट्रैवल एजेंट परवेज आलम को एक मामले 3-3 साल की सज़ा सुनाई है। जानकारी के अनुसार यह सज़ा फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट बनवाने के मामले में सुनाई गई है और अदालत ने सलेम पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।वहीं, आलम पर सलेम व उसकी पत्नी समीरा जुमानी के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

बुध, 28 सितंबर 2022 - 10:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Abu Salem, CBI Court, imprisonment, Passport

Courtesy: Amar ujala

Lalu Yadav

फ़ोटो: Jagran

पासपोर्ट के लिए लालू ने लगाई सीबीआई कोर्ट से गुहार, इलाज के लिए जाना है विदेश

राजद प्रमुख लालू यादव के वकील ने रांची के सीबीआई कोर्ट में लालू के पासपोर्ट को रिलीव करने की इजाजत की अर्जी दाखिल की है। जानकारी के अनुसार लालू को इलाज के लिए सितंबर 24 के दिन सिंगापुर पहुंचना है जहां उनका अपॉइंटमेंट बुक है। वहीं, लालू के वकील द्वारा दी गई अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और अब सितंबर 16 के दिन कोर्ट इस पर सुनवाई करेगा।

बुध, 14 सितंबर 2022 - 11:00 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Lalu Prasad, Passport, CBI Court, SINGAPORE

Courtesy: Indiatv

Passport

फोटो: Zee News

भारत के पासपोर्ट को मिला 87वां स्थान

भारत दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग में 87वें स्थान पर है। ये रैंकिंग लंदन की इमीग्रेशन कंसल्टेंसी 'हेनली एंड पार्टनर्स' ने साल 2022 के लिए जारी की है। ये रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा के आधार पर बनाई गई है। इस लिस्ट में पाकिस्तान 109 पायदान पर है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे बुरा पासपोर्ट है। इस लिस्ट में जापान को पहला और सिंगापुर को दूसरा स्थान मिला है।

गुरु, 21 जुलाई 2022 - 12:15 PM / by रितिका

Tags: Passport, India, Pakistan, ranking

Courtesy: AajTak

Passport

फोटो: Onmanorama

भारतीय पासपोर्ट को मिली मजबूती, अब कर सकेंगे 60 देशों की यात्रा

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने जनवरी 13 को विश्व के ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय पासपोर्ट ने सात पायदान की छलांग लगाकर 83वां स्थान प्राप्त किया है, जिससे 60 देशों की यात्रा बिना वीजा के हो सकती है। ये इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर रैंकिंग जारी करता है। इस लिस्ट में सिंगापुर और जापान के पासपोर्ट पहले स्थान पर है, जिनसे कुल 192 देशों की यात्रा बिना वीजा के हो सकती है।

गुरु, 13 जनवरी 2022 - 03:10 PM / by रितिका

Tags: Travel, Passport, Visa, Henley Passport Index

Courtesy: TV9Hindi

Global passport Ranking

फोटो: Egypt Independent

ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत को मिला 90वां स्थान

हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। ग्लोबल रैंकिंग में भारत को ताजिकिस्तान और गबोन सहित 90 वां स्थान मिला है। पासपोर्ट रैंकिंग किसी देश के बिना वीजा के किए जाने वाले गंतव्य की संख्या के आधार पर निर्धारित की जाति है। इस रैंकिंग में जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट को पहला जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पासपोर्ट को सबसे कम रैंकिंग प्राप्त हुई है।

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 04:00 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Passport, global ranking, Travel, World

Courtesy: Hindustan NEWS

Passport Office

फोटो: Al Jazeera

तालिबान सरकार पर नहीं है नागरिकों को भरोसा, पासपोर्ट ऑफिस के बाहर बढ़ी भीड़: अफगानिस्तान

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार ने कई महीनों के बाद दोबारा पासपोर्ट ऑफिस खोलने की इजाजत दी है। एक बार फिर नागरिक पासपोर्ट बनवा पाएंगे। इस आदेश के बाद काबुल स्थित पासपोर्ट ऑफिस के बाहर हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। पहले से आवेदन किए हुए पासपोर्ट लेने और नए आवेदन करने लोग पहुंच रहे है। तालिबानी सरकार ने अक्टूबर पांच को पासपोर्ट ऑफिस खोलने का फैसला किया था।

गुरु, 07 अक्टूबर 2021 - 12:50 PM / by रितिका

Tags: Taliban, Afghanistan, Passport

Courtesy: ABP News

Passport Seva

फोटो: India Today

उत्तराखंड में पासपोर्ट आवेदन के लिए अनिवार्य हुआ सोशल मीडिया वेरिफिकेशन

सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ टिप्पणी अब और भारी पड़ सकती है। उत्तराखंड पुलिस पासपोर्ट आवेदन और शस्त्र लाइसेंस में सत्यापन के समय सोशल मीडिया पर भी व्यक्ति का रिकॉर्ड खंगालकर रिपोर्ट लगायेगी और देश विरोधी टिप्पणी पर पासपोर्ट निरस्त कर देगी। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि "यदि कोई पासपोर्ट या शस्त्र लाइसेंस के लिये आवेदन करता है तो उसके पूरे सोशल मीडिया अकाउंट की रिपोर्ट भी दी जायेगी" इससे पहले सिर्फ दर्ज मुकदमों की जानकारी दी जाती… read-more

शुक्र, 05 फ़रवरी 2021 - 02:14 PM / by Suman Shekhar

Tags: Passport, Uttrakhand, Social Media

Courtesy: Ndtv Hindi News