फोटो: Zee News
IPO में आएंगी पतंजलि की चार कंपनियां
योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि समूह की चार कंपनियों को अगले पांच वर्षों में आईपीओ में लेकर आएंगे। ये घोषणा बाबा रामदेव ने सितंबर 16 को की है। उन्होंने कहा कि पतंजलि फूड्स के बाद पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस, पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल में बड़े बदलाव करना है। आगामी वर्षों में कंपनी ने पांच लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू हासिल करने का लक्ष्य साधा है। बता दें कि पतंजलि फूड्स भारतीय स्टॉक मार्केट में मौजूद है।
Tags: Baba Ramdev, IPO, Patanjali, Ramdev
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: The Print
रूचि सोया ने खरीदा पतंजलि आयुर्वेद का फ़ूड रिटेल कारोबार, 690 करोड़ में हुआ सौदा
पतंजलि आयुर्वेद ने अपना फूड रिटेल कारोबार अलग कर दिया है. ये कारोबार रुचि सोया में ट्रांसफर होगा। रुचि सोया ने आज पतंजलि आयुर्वेद के साथ एक करार किया हैं जिसमें रुचि सोया पतंजलि आयुर्वेद के फूड रिटेल बिजनेस का अधिग्रहण करेगी। ये डील 690 करोड़ रुपये में हुई है। जानकारी के अनुसार डील 15 जुलाई तक पूरी हो सकती है। इसके साथ ही पतंजलि आयुर्वेद ने अपना फार्मा और फूड सेक्शन अलग अलग कर दिया है।
Tags: Patanjali, Ruchi Soya, food retail, buisness
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Adda247
पतंजलि ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ मिलकर कॉन्टेक्सलेस क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट मार्च दो को लॉन्च किए है। लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि ये कार्ड जल्द ही एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगा। क्रेडिट कार्ड धारकों को 50 हजार से 10 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट, 10 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, पतंजलि के सामान पर 5% की छूट मिलेगी। कार्डधारक को 50 दिन के लिए निशुल्क क्रेडिट सुविधा मिलेगी।
Tags: Patanjali, Baba Ramdev, Credit Card
Courtesy: Zee News
फोटो: DNA India
बाबा रामदेव को दिग्विजय सिंह ने बताया भाजपा का एजेंट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए बाबा रामदेव को भाजपा का एजेंट बताया है। 2011 की इस वीडियो में बाबा रामदेव पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करते नजर आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि उस समय पेट्रोल 68 रुपये था तो रामदेव विरोध पर उतर आए थे, आज पेट्रोल 100 के पार होने के बावजूद वह चुप हैं।
Tags: Baba Ramdev, Patanjali, Digvijaya Singh, Indian National Congress
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Gulte
स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी के बाद रामदेव ने वापस लिया एलोपैथी पर दिया बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की चिट्ठी के बाद बाबा रामदेव ने एलोपैथी पर दिया अपना बयान वापस ले लिया है। बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर विवादपूर्ण बयान दिया था, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने उन्हें चिट्ठी लिखकर अपना बयान वापस लेने की बात कही थी। उसके बाद बाबा रामदेव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि, 'एलोपैथी ने कई जानें बचाई हैं, मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं'।
Tags: Patanjali, Ramdev Baba, Allopathy, Medical Science
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: Business Standard
आईएमए द्वारा कानूनी नोटिस मिलने पर बाबा रामदेव ने दी सफाई
भारतीय चिकित्सा संघ की ओर से बाबा रामदेव को कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनपर उनके कथन द्वारा एलोपैथी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद पतंजलि योगपीठ ने बाबा रामदेव की ओर से सफाई पेश की गयी है। बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और वो चिकित्सकों और चिकित्सकर्मियों का बेहद सम्मान करते हैं। इसके पहले आईएमए ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से भी कार्रवाई करने की मांग की थी।
Tags: IMA, Legal Notice, Baba Ramdev, Patanjali
Courtesy: NDTV India
फोटो: The Financial Express
कोरोनिल को सहायक दवाओं की तरह इस्तेमाल करें - आयुष मंत्रालय उत्तराखंड
उत्तराखंड के आयुष-मंत्रालय द्वारा पतंजलि की कोरोनिल को केवल कोविड-19 से बचाव के लिए एक सप्लीमेंट के तौर बेचने के लिए कहा गया है जैसे अन्य विटामिन सी, जिंक और मल्टीविटामिन की गोलियां बेचीं जाती हैं। पतंजलि ने फरवरी 19 को कोरोनिल दवा लांच की थी जिसे कोविड-19 की सहायक दवा कहा गया था। स्टेट लाइसेंसिंग अथॉरिटी डॉ रावत ने कहा कोरोनिल सहायक दवा की श्रेणी में रख कर मल्टीविटामिन्स दवाओं की तरह उपयोग करने के लिए है इसे इलाज के तौर पर कतई इस्तेमाल नहीं… read-more
Tags: coronil tablet, Patanjali, Baba Ramdev, ministry of ayush
Courtesy: The Print News
फोटो: ANI
पतंजलि आयर्वेदिक ने साक्ष्यों पर आधारित लांच की कोरोना की नई दवा
बाबा रामदेव ने कोरोना की नई दवा लॉन्च की है, साथ ही दावा किया है की नई दवा साक्ष्यों पर आधारित है। इस नई दवा का नाम भी "कोरोनिल टैबलेट" ही है, जो WHO द्वारा सर्टिफाइड है। दवा के लॉन्च के मौके पर एक रिसर्च पेपर भी जारी किया गया जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लांच किया। पतजंलि का कहना है कि इस दवा से दुनिया के 158 देशों को कोरोना से निपटने में मदद मिलेगी।
Tags: Baba Ramdev, Patanjali, Ayurvedic medicine, Nitin Gadkari, Dr harshvardhan
Courtesy: HINDUSTAN NEWS
फोटो: Entrackr
पतंजलि द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम का पालन न करने पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना
बाबा रामदेव की पतंजलि पेय प्राइवेट लिमिटेड पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम का पालन नहीं करने के कारण कुल एक करोड़ का जुर्माना लगाया है। सीपीसीबी के अध्यक्ष शिव दास मीना ने फरवरी 3 को पतंजलि को पत्र में लिखा है कि ''कंपनी ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (PWM) नियम 2016 के नियम 9 का उल्लंघन किया है।'' सीपीसीबी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को यह सूचित किया है कि पतंजलि द्वारा पंजीकरण के लिए आवेदन जमा करने के… read-more
Tags: Patanjali, Ramdev Baba, CPCB, Environmental Compensation
Courtesy: Hindustan Samachar
फोटो : Inside Sport
IPL 2020: पतंजलि के खिलाफ Edu-Tech कंपनी Unacademy टू बिड फॉर टाइटल स्पॉन्सरशिप
BCCI ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है, Edu-Tech कंपनी Unacademy ने अब IPL के शीर्षक प्रायोजन के अधिकारों में रुचि दिखाई है। वीवो के बाहर निकलने के बाद, विभिन्न भारतीय ब्रांड आईपीएल शीर्षक प्रायोजन के समर्थन में हैं। पतंजलि और Unacademy अब प्रतिस्पर्धी होंगे, और प्रायोजक सबसे अधिक बोली लगाने वाले के पास जाएंगे। पाइपलाइन में अन्य कंपनियां Jio, Dream11 और Paytm हैं।
Tags: IPL, Patanjali, Unacademy, Vivo
Courtesy: The Times Of India