फोटो: ABP live
दिल्ली में दर्ज हुए मंकीपॉक्स के तीन और मामले, कुल 12 हुई मरीज़ों की संख्या
दिल्ली में सितंबर 29 को मंकीपॉक्स के तीन और मामले दर्ज किए गए, जिससे शहर में संक्रमण की कुल संख्या 12 हो गई। वर्तमान में एलएनजेपी अस्पताल में पांच मंकीपॉक्स मरीज भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक, "यहां अब तक मंकीपॉक्स के 12 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। एलएनजेपी अस्पताल में फिलहाल पांच मरीज भर्ती हैं। हालांकि वहां कोई संदिग्ध मरीज भर्ती नहीं है।" साल 2022 में स्थानिक और गैर-स्थानिक देशों से वैश्विक स्तर पर मंकीपॉक्स के कारण 15 मौतें हुई हैं।
Tags: Delhi, monkeypox cases, Patients, LNJP Hospital
Courtesy: Live Hindustan
फोटोः Amar Ujala
दिल्ली में डेंगू के कारण गंभीर हुई बच्चों की हालत, आ रही बेड और आईसीयू में कमी
भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले 15 दिनों से लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण दिल्ली के लगभग सारे अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड और आईसीयू की कमी हो रही है। डेंगू का सबसे ज्यादा असर 8 से 14 साल के बच्चों में हो रहा है एवं बच्चों की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए एडवांस मशीनों की आवश्यकता पड़ रही है।
Tags: dengue cases, Delhi Hospitals, Patients, children, india news
Courtesy: navbharat times
फोटो: AMARUJALA
देश में जून 21 को 42,219 लोग हुए कोरोना संक्रमित
देश में कोरोना से जून 21 को 42,219 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ अभी झारखंड, अरुणांचल प्रदेश और लद्दाख के आंकड़े आना बाकी हैं। इस दौरान 81,410 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और 1,162 लोगों की मौत हो गई है। लगभग 3 महीने बाद कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार से नीचे आया है। वहीं मार्च 23 को 47,239 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस कम हुए हैं।
Tags: Coronavirus, Recovery rate, Patients, Health Ministry
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: NEW INDIAN EXPRESS
यूपी में कोरोना मामलों में कमी के चलते खोले जा रहे है मॉल और रेसतरां
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद जून 21 से यूपी में माॅल और रेस्तरां खोले जाएंगे। यूपी में दो महीने के बाद माॅल और रेस्तरां खोले जा रहे हैं जिसमें 50 प्रतिशत लोगों के आने की अनुमति है। इसके अलावा सिनेमाघर, जिम और स्विमिंग पुल पर अभी बंदी जारी रहेगी। वीकेंड को छोड़कर रात 9 बजे तक व्यावसायिक संस्थान भी खोला जाएगा। गाइडलाइन का पालन करने साथ ही कुछ पाबंदियां लागू रहेंगी।
Tags: covid 19, Cases, Recovery rate, Patients
Courtesy: NDTV HINDI
फोटो: FINANCIAL EXPRESS
केंद्र सरकार: कोरोना पीड़ितों को नहीं दिया जा सकता 4 लाख मुआवज़ा
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि कोरोना की वजह से स्वास्थ्य खर्च में बढ़ोतरी के चलते केंद्र 4 लाख का मुआवज़ा नहीं दे सकती है। इससे राहत कोष पूरी तरह खत्म होने की संभावना है। गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि महामारी के कारण राज्यों और केंद्र के वित्त में काफी कमी हो चुकी है। इससे कोरोना की अन्य लहरों से निपटने हेतु तैयारियों पर भी असर पड़ेगा।
Tags: covid 19, Patients, Recovery, helping hands
Courtesy: KHAS KHABAR
फोटो: Patrika News
बिहार में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, पटना में मिले कुल 32 मरीज़
बिहार में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस की मुसीबत ने दस्तक दी है। पटना में मई 16 को इस लक्षण वाले 6 नए मरीज मिले, जिससे राज्य में कुल नए मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इस बीमारी वाले मरीज़ों के लिए आईजीआईएमएस, पटना एम्स और पीएमसीएच में अलग वार्ड तैयार किये गए है, जिसमें जल्द ही 50 बेड की व्यवस्था होगी। निजी और सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस वाले मरीज बढ़कर 32 हो गए हैं।
Tags: BLACK FUNGUS, Bihar, Patients, Hospitals
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: NEWS18
चक्रवाती तूफान अलर्ट के कारण 580 मरीजों को किया गया शिफ्ट
चक्रवाती तूफान तौकते के अलर्ट की वजह से मुंबई नगर निगम (BMC) ने कोविड केयर सेंटर से 580 मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। बीकेसी से 243, दहिसर से 183 और मुलुंड से 154 मरीजों को निकाला गया है। मौसम विभाग ने तूफान के चलते यहां 60-80 किमी प्रति घंटे से चलने वाली हवा का अलर्ट जारी किया है। वहीं शहर के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन पर भी विचार किया जा रहा है।
Tags: cyclone, High Alert, Patients, Hospitals
Courtesy: Aajtak News
फोटो: DNA India
दिल्ली की 96 वर्षीय पुष्पा शर्मा ने कोरोना मात देकर कायम की मिसाल
दिल्ली के शाहदरा में रहने वाली 96 साल की पुष्पा शर्मा ने कोरोना वायरस को हराकर सबके लिए सकारात्मक नजरिये की अनूठी मिसाल कायम की हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद 96 साल की पुष्पा ने हिम्मत बनाए रखी और उन्होंने अपने आत्मबल से संक्रमण को हराया। पुष्पा की हिम्मत और साहस देखकर उनके पड़ोसी भी खुश हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद पुष्पा शर्मा उपचार घर पर ही किया गया था।
Tags: covid 19, Recovery, Patients
Courtesy: Live Hindustan
फोटो: Hayat News
अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस: मरीजों को हिम्मत देने से जल्द मिलेगी राहत
नर्स सुमन सुषमा के अनुसार बीमारी की दहशत को दूर करने के लिए सकरात्मकता आवश्यक है। सुमन ने बताया कि" कई बार मरीज के दवाई न खाने पर वह उनको डांटती हैं। वे पिछले 40 साल से मरीजों की सेवा कर रही है और कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया है "। वे मानती हैं कि मरीज दूसरी बीमारी होने के बावजूद कोरोना समझकर डर जाते हैं लेकिन उनकी देखभाल नर्स का कर्तव्य है।
Tags: international nurse day, care, Patients, Coronavirus
Courtesy: Nai Dunia
फोटो: The Guardian
डीआरडीओ ने कोरोना से राहत के लिए बनाई 2डीजी दवा
डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल) की मदद से 'इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज' ने 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज का एक एंटी-कोविड-19 चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया है। परीक्षण परिणामों में मालूम हुआ कि यह अस्पताल में भर्ती रोगियों की तेजी से रिकवरी में सहायता के साथ ऑक्सीजन देने की निर्भरता को कम करेगा। इसको बनाने में डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनिल मिश्र ने अहम भूमिका निभाई है। उनके 270 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।
Tags: Medical, covid 19, Patients, medicine
Courtesy: Falana Dikhana