7th pay commission

फोटो: Jansatta

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए सरकार ने बढ़ाया, जुलाई में होगा भुगतान

केंद्र सरकार जुलाई 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर से बढ़ा सकती है। जनवरी और फरवरी में AICP Index 125.1 अंक पर था। वहीं मार्च में इस इंडेक्स में उछाल आया और ये 126 अंक पर पहुंच गया। ऐसे में संभावना है कि सरकार तीन प्रतिशत डीए बढ़ा सकती है। अप्रैल, मई और जून में भी ऐसी ही बढ़ोतरी जारी रही तो कर्मचारियों को डीए बढ़कर मिल सकता है। 

बुध, 04 मई 2022 - 05:42 PM / by रितिका

Tags: FINANCE MINISTRY, Union government, pay commission

Courtesy: Zee News

pay commission

फोटोः ZEE Business

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जल्द हो सकता है इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस में भी बढ़ोतरी की जा सकती है जिससे सैलरी में बढ़ोतरी होगी। वित्त मंत्रालय द्वारा 11.56 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के एचआरए को लागू करने की मांग पर मंथन किया जा रहा है। इसको मंजूरी देने के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है। मंजूरी के बाद कर्मचारियों को जनवरी 2021 से एचआरए दिया जाएगा। आईआरटीएसए एवं एनएफआईआर द्वारा एचआरए को जनवरी 1, 2021 से लागू करने की मांग की गई है। 

रवि, 07 नवंबर 2021 - 07:50 PM / by Surbhi Shaw

Tags: pay commission, railway employees, HRA, National

Courtesy: ZEE News Hindi