Payal ghosh with ramdas athawale

फ़ोटो: OCN

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बन सकती है पायल घोष

फ़िल्म निदेशक अनुराग कश्यप पर "मी टू" का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल होने जा रही है। खबर यह भी है कि पायल घोष को आरपीआई के महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष का कार्यभार दिया जा सकता है। वहीं पायल घोष के वकील को पार्टी के एडवोकेट विंग में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है। बता दें कि "मी टू" मामलें में रामदास आठवले ने पायल घोष का समर्थन किया था।

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 01:23 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ramdas Athawale, Payal Ghosh, Anurag Kashyap

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Payal Ghosh and Anurag Kashyap

फोटो: MbS News

महिला आयोग करेगा अभिनेत्री पायल घोष की मदद, लिखित शिकायत करने की मांग हुई

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष की मदद के लिए अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) सामने आया है। दरअसल सितम्बर 19, को करीब शाम 7 बजे अभिनेत्री ने एक ट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप पर यह आरोप लगाया इसके बाद महिला आयोग की चीफ रेखा शर्मा ने अभिनत्री को एक लिखित शिकायत देने को कहा है, और साथ ही मदद का आश्वासन भी दिया। ट्वीट देखने हेतु यहाँ… read-more

रवि, 20 सितंबर 2020 - 04:03 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: MeToo, Anurag Kashyap, Payal Ghosh, NCW

Courtesy: NEWS18