फोटो: Twitter
पेटीएम ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए जारी किया क्यूआर कोड लगाने पर स्पष्टीकरण
तीर्थयात्रियों से चंदा मांगने के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ के द्वारों के बाहर लगाए गए पेटीएम क्यूआर कोड को लेकर भारी विवाद के बीच कंपनी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के साथ एक अनुबंध का हिस्सा था। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ के मुताबिक, तीर्थयात्रियों से चंदा लेने के लिए मंदिरों के गेट के बाहर इस तरह के बोर्ड लगाने के लिए बीकेटीसी और पेटीएम के बीच 2018 में एक औपचारिक समझौता हुआ था।
Tags: Paytm, issues clarification, installing qr codes, badrinath kedarnath temple, bktc
Courtesy: Aajtak News
फ़ोटो: Economic Times
वन97 कम्युनिकेशंस के एमडी विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम के खरीदे 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर
डिजिटल वित्तीय सेवा फर्म वन97 कम्युनिकेशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम कंपनी के 11 करोड़ रुपये के 1.7 लाख शेयर खरीदे हैं। जिसके बाद से ही पेटीएम के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर BSE पर 5.27% की तेजी के साथ 646.30 रुपये पर बंद हुए हैं। शर्मा ने 30 मई को 6.31 करोड़ रुपये के 1,00,552 शेयर और 31 मई को 4.68 करोड़ रुपये के 71,469 शेयर खरीदे हैं।
Tags: Digital, one97, Paytm, Share, Stock
Courtesy: Jagran
फोटो: Lokmat News
5 साल के लिए फिर से पेटीएम के एमडी व सीईओ हुए नियुक्त विजय शेखर शर्मा
डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने मई 21 को घोषणा करते हुए बताया कि उसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा के प्रवास को पांच साल बढ़ाते हुए मई 2027 तक प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में फिर से नियुक्त किया है। उनके वन97 कम्युनिकेशंस, पेटीएम की मूल कंपनी, ने शनिवार को बीएसई के साथ एक फाइलिंग में बताया कि व्यवसाय के निदेशक मंडल ने एक दिन पहले एक बैठक के दौरान शर्मा की पुनर्नियुक्ति को… read-more
Tags: Vijay Shekhar Sharma, reappointed, md and ceo, Paytm
Courtesy: Money Control
फोटो: India TV News
पीएम के संग्रहालय के लिए पेटीएम ने की आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदारी
पेटीएम के मालिक वन97 कम्युनिकेशंस ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्रियों के संग्रहालय के लिए एक आधिकारिक डिजिटल भुगतान भागीदार बन गया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 14 को 'प्रधानमंत्री संग्रहालय' का उद्घाटन किया, जो आजादी के बाद से देश के प्रत्येक प्रधान मंत्री को श्रद्धांजलि है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उद्घाटन के समय मोदी पेटीएम इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर मशीन के जरिए टिकट खरीदने वाले पहले व्यक्ति थे।
Tags: Paytm, official digital payments partner, pms museum
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: Indian Express
900 रुपये की बचत पर मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, आईओसी ने बताया बुकिंग का तरीका
पेटीएम लोगों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत आप रुपये 900 रूपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। दिल्ली में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत रु. 834.5 है। आईओसी पेटीएम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि पेटीएम के जरिए इंडेन एलपीजी की रिफिल बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलता है। आईओसी ने सिलेंडर की बुकिंग के लिए लिंक भी दिया है।
Tags: LPG cylinders, Paytm, Twitter
Courtesy: Samachar Jagat
फोटो: PTR News
पेटीएम ग्राहकों के लिए LPG की बुकिंग पर बंपर ऑफर
डिजिटल पेमेंट ऐप Paytm कंपनी ने घरेलू गैस पर नए ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर में अप्रैल 30 2021 तक Paytm के जरिए जो उपभोक्ता पहली बार LPG सिलेंडर की बुकिंग और पेमेंट Paytm से करेंगे उन्हें एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसकी कैशबैक वैल्यू 800 रुपये की होगी। स्क्रैच कार्ड के जरिये कैशबैक की 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक की राशि मिल सकती है। इस स्क्रैच कार्ड की वैधता 7 दिनों की होगी।
Tags: Paytm, cashback, offer, Consumer, LPG cylinders, booking
Courtesy: Zee News
फोटो: India TV
RBI के फैसले के बाद, अब Paytm ने भी लिया 24x7 RTGS सर्विस देने का फैसला
भारत देश में दिसंबर 14 से आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) की सुविधा 24 घंटे के लिए शुरू हो चुकी है। अब इस कड़ी में Paytm ने भी जुड़कर बिजनेस और वेंडर्स के लिए RTGS सर्विस को 24x7 के लिए शुरू कर दिया है। अब Paytm यूज़र्स चौबीस घंटों में कभी भी पैसों का लेन-देन कर सकेंगे। Paytm ने कहा है कि, ''RTGS सेवा के 24x7 होने से उन बड़ी कंपनियों के साथ MSMEs को फायदा होगा, जो अपना समय को बचाने के लिए ऑटोमेटेड पेमेंट मैकेनिज्म का इस्तेमाल करते हैं… read-more
Tags: Paytm, Paytm Company, RBI, RTGS
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR
फोटो: The Indian Express
Paytm कंपनी ने लॉन्च किया ETF
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी पत्र हासिल करने के पश्चात् फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी पेटीम ने अपने प्लेटफार्म पर ETF को लांच कर दिया है। पेटीएम कंपनी ने अक्टूबर 26 को इस बात की जानकारी दी है। पेटीएम मनी के सीईओ ने कहा है कि, ''ईटीएफ निवेश के ऐसे रास्ते हैं, जिन्हें हर किसी को अपने पोर्टफोलियो में कम लागत पर सूचकांक या बाजार से जुड़े रिटर्न कमाने के लिये जोड़ना चाहिए।''
Tags: Paytm, Paytm Company, ETFs
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: Paytm Blog
पेटीएम ने किया क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने का ऐलान
डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ने अक्टूबर 19 को यह घोषणा करके बताया है कि, अब वह सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश करने वाली है। Paytm अब क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न जारीकर्ताओं के साथ साझेदारी करने वाली है। Paytm कंपनी के सीईओ भावेश गुप्ता ने कहा है कि, ''इन कार्डों को अच्छी तरह से खर्च और विश्लेषण करने के माध्यम से एक स्वस्थ वित्तीय जीवन जीने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।''..
Tags: Paytm, Credit Card, Paytm Company
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो: The Economic Times
पेटीएम लेकर आया सभी यूज़र्स के लिए सिनेमा हॉल से जुड़े कुछ नए अनुभव
ई-वॉलेट कंपनी paytm ने यह एलान किया है कि, वह अब सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वालों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी। PVR सिनेमाज के साथ paytm कंपनी ने साझेदारी की है। अगर यूज़र्स paytm एप से PVR Cinemas की एक टिकट खरीदते हैं, तो दूसरी टिकट बिल्कुल मुफ्त प्राप्त होगी। कंपनी ने कहा है कि, '''वह दर्शकों को सभी सुरक्षा और कॉन्टेक्ट लैस उपायों के साथ सशक्त बना रही है, जिसमें Mini App Store से लेकर अभिनव सुविधाओं को प्रदान करना शामिल है।''
Tags: Paytm, PVR Cinemas, Unlock 4.0
Courtesy: JAGRAN NEWS