Misbah Ul Haq

फोटो: Getty Images

पीसीबी ने मिस्बाह-उल-हक को 'हाई-प्रोफाइल' क्रिकेट तकनीकी समिति का नेतृत्व नियुक्त किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिस्बाह-उल-हक को अपनी "हाई-प्रोफाइल" क्रिकेट तकनीकी समिति का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है। उनकी भूमिका क्रिकेट मामलों पर पीसीबी अध्यक्ष को सलाह देने की होगी। समिति में इंजमाम-उल-हक और मोहम्मद हफीज के रूप में पाकिस्तान के दो अन्य कप्तान होंगे। समिति के निर्माण की घोषणा पिछले हफ्ते हुई थी जब पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने बताया था कि समिति की अध्यक्षता मिस्बाह करेंगे और उन्हें रिपोर्ट करेंगे।

गुरु, 03 अगस्त 2023 - 01:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: PCB, appoints, Misbah-ul-Haq, Lead high profile, cricket technical committee

Courtesy: Navbharat Times

Najam Sethi

फोटो: India TV

एशिया कप से पहले पीसीबी चेयरमैन की दौड़ से हटे नजम सेठी

नजम सेठी ने खुद को पीसीबी का अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ से बाहर कर लिया है। पिछले दिसंबर से अंतरिम प्रबंधन समिति का नेतृत्व करने के बाद उन्होंने कमोबेश अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा, उनका कार्यकाल 21 जून को समाप्त होने वाला था, लेकिन दीर्घकालिक आधार पर पद पर बने रहने की उम्मीद थी। सेठी की जगह पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जाका अशरफ का नाम सामने आया है, हालांकि अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं… read-more

मंगल, 20 जून 2023 - 12:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: najam sethi, pulls out, PCB, chairman race, Asia Cup

Courtesy: Inside Sport

Moeen ali

फ़ोटो: Espncricinfo

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम को नहीं मिला अच्छा खाना, मोईन अली के बयान ने बढ़ाई हलचल

पाकिस्तान दौरे पर इंग्लैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली का बड़ा बयान सामने आया है जिससे पाकिस्तान की विश्व में किरकिरी हो रही है।दरअसल 7वे टी 20 मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोईन ने पाकिस्तान के मिले खाने को लेकर निराशा जताई और कहा की अगर खाने-पीने की बात करें, तो लाहौर में मुझे थोड़ी निराशा हुई, लेकिन कराची यहां से ज्यादा अच्छा था। उन्होंने यह भी कहा की मुझे कुछ चीजों से थोड़ी निराशा हाथ लगी।

मंगल, 04 अक्टूबर 2022 - 05:01 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Moeen Ali, PCB, food service, Pakistan Cricket

Courtesy: Indiatv

Ramiz raja

फ़ोटो: Espncricinfo

एशिया कप में भारत के प्रदर्शन पर बोले रमीज राजा, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष रमीज राजा ने एशिया कप में भारत के खराब प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा -"भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जरूरत से ज्यादा बदलाव और प्रयोग पर ध्यान दिया, जिसका खामियाजा उन्हें ट्रॉफी गंवा कर भुगतना पड़ रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैनेजमेंट के पास गेम जितने वाले खिलाड़ी है तो बार बार टीम में बदलाव क्यों करना है।

सोम, 12 सितंबर 2022 - 12:20 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ramiz Raja, Indian Cricket Team, asia cup 2022, PCB

Courtesy: Aajtak

Mohammed Wasim junior

फ़ोटो: Espncricinfo

एशिया कप: शाहीन के बाद पाकिस्तान के विस्फोटक गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी टर्नामेंट से बाहर

एशिया कप 2022 से ठीक पहले पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है की साइड स्ट्रेन की वजह से स्टार गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर भी एशिया कप से बाहर हो गए है। अब बोर्ड की ओर से जूनियर की जगह हसन अली को स्क्वाड में लिया गया है। बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी को भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर किया गया है। 

शनि, 27 अगस्त 2022 - 02:15 PM / by आकाश तिवारी

Tags: PCB, mohammad Wasim junior, injury, asia cup 2022

Courtesy: Aajtak

icc and ipl

फोटो: InsideSport

पाकिस्तान ने आईसीसी से की आईपीएल की शिकायत

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो सेट की है। यानी आईपीएल का आयोजन अब ढाई महीने तक किया जाएगा। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी शिकायत आईसीसी से की है। पीसीबी ने कहा टी20 लीग की संख्या में बढ़ोतरी होने के से इंटरनेशनल क्रिकेट पर असर पड़ रहा है। टी20 लीग के मूल्यांकन के लिए समिति का गठन कर टी20 लीगों का मूल्यांकन करने का सुझाव पीसीबी ने दिया है।

रवि, 17 जुलाई 2022 - 03:01 PM / by रितिका

Tags: PCB, Pakistan Cricket, IPL, ICC

Courtesy: AajTak News

Pcb

फोटो: The News International

पीसीबी ने बिग बैश खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को बुलाया वापस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुलाने का फरमान जारी किया है। दरअसल पाकिस्तान में जनवरी 27 से पीएसएल का 7वां सीज़न शुरू हो रहा है। जिसके चलते पीसीबी ने उन्हें घर बुलाने फैसला लिया है। इसकी जानकारी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने ट्वीट करके दी है। वहीं ब्रिस्बेन हीट की टीम इस फैसले से नाखुश है क्योंकि, फखर जमां उनकी टीम का… read-more

सोम, 17 जनवरी 2022 - 12:30 PM / by अजहर फारूक

Tags: PCB, Big Bash League, Pakistan, haris Rauf

Courtesy: TV9 Bharatvarsh

ECB and PCB

फोटो: InsideSport

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रद्द किया पाकिस्तान दौरा

पाकिस्तान में क्रिकेट के भविष्य पर संकट गहराता जा राह है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने पकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया है। इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा इसी सप्ताह के अंत में प्रस्तावित था। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर दौरे के रद्द होने की जानकारी दी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा और मानसिक स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया। इंग्लैंड से पहले न्यूजीलैंड ने भी अपना… read-more

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 01:10 PM / by अमन शुक्ला

Tags: ECB, PCB, Cricket, sports

Courtesy: NDTV News

T20 World Cup

फोटो: ICC

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सितंबर 10 से पहले टीमों देना होगा अपने स्क्वाड का नाम

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी हिस्सा लेनी वाली टीमो को अपने 15 खिलाड़ियों और सिर्फ आठ अधिकारियों के नाम सितम्बर 10 तक आईसीसी को देने होंगे। टीमें यदि आईसीसी द्वारा निर्धारित 23 से अधिक सदस्य ले जाना चाहती हैं तो आईसीसी उसका खर्चा नही देगी, बोर्ड खुद उनका खर्च उठाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर 17 से नवंबर 14 तक यूएई और ओमान में किया जाएगा। 

शनि, 14 अगस्त 2021 - 02:00 PM / by अजहर फारूक

Tags: ICC, PCB, World Cup T20, India

Younis Khan

फोटो: Scroll.in

Pakistan Cricket: यूनिस खान ने दिया बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। जून 20 को ब्रिटेन दौरे पर जा रही टीम को बल्लेबाजी कोच के बिना ही भेजा जाएगा। वहीं, जुलाई 21 को वेस्टइंडीज दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच के पद पर नियुक्ति की जानकारी बाद में दी जाएगी। फिलहाल यूनिस खान के इस्तीफा देने का कारण सामने नही आया है।

बुध, 23 जून 2021 - 09:47 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: Pakistan Cricket, Younis Khan, Coach, PCB

Courtesy: Jagran