Mehbooba mufti

फ़ोटो: DNA India

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले के तहत महबूबा मुफ्ती से की पूछताछ

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से मार्च 25 के दिन प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में 4 घन्टे पूछताछ की है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर उन्हें मार्च 15 को दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में पेश होने को कहा था। जिसके बाद महबूबा ने गुहार लगाई थी कि वह एजेन्सी के दिल्ली दफ्तर नहीं पहुँच सकती इसलिए या तो उनसे पूछताछ वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से की जाए या फिर श्रीनगर स्थित… read-more

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 09:42 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Enforcement Directorate, Mehbooba Mufti, PDP

Courtesy: Outlook hindi

PDP Terrorist Attack-Police Force

फोटोः The Sunday Guardian

PDP के नेता हाजी परवेज़ अहमद पर हुआ आतंकी हमला, एक सुरक्षा गार्ड हुआ शहीद

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नातीपोरा इलाके में PDP के नेता हाजी परवेज़ अहमद के ऊपर दिसंबर 14 की सुबह आतंकियों द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमले में मौके पर मौजूद परवेज़ अहमद के पर्सनल सिक्योरिटी अफसर (PSO) मंज़ूर अहमद को गोली लग गयी। मंज़ूर को अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया, पर इलाज के दौरान मंज़ूर ने दम तोड़ दिया। हमले के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। परवेज़ के अनुसार उनपर यह तीसरा जानलेवा हमला था।   … read-more

सोम, 14 दिसम्बर 2020 - 01:29 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: PDP, Terrorist attack, Parvez Ahmed

Courtesy: DAINIKBHASKAR

NIA

फोटोः deccan Herald

महबूबा मुफ़्ती के करीबी वाहिद पारा हुए गिरफ़्तार

महबूबा मुफ़्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के युवा नेता वाहिद पारा को हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए एनआईए ने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की युवा शाखा के नेता वाहिद पारा को नवीद बाबू-दविंदर सिंह के हिजबुल मुजाहिदीन की मदद करने और अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वाहिद पारा महबूबा के करीब माने जाते है। 

बुध, 25 नवंबर 2020 - 06:26 PM / by vikas prakash

Tags: PDP, wahid para, NIA

Courtesy: Ndtv hindi

Ravindra raina

फ़ोटो: One india

भाजपा नेता रैना का पीडीपी पर हमला, कहा-हम पीडीपी से वन्देमातरम बुलवाते थे

जम्मू कश्मीर में विपक्षी पार्टियों द्वारा गुपकार संगठन बनाने के बाद से ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चल पड़ा है। अब जम्मू कश्मीर भाजपा के दिग्गज नेता रविंद्र रैना ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर जमकर हमला बोला है। रैना ने एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान कहा कि जब हम पीडीपी के साथ थे तब हम उनसे वंदेमातरम बुलवाते थे। रैना के इस बयान के बाद पीडीपी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

बुध, 18 नवंबर 2020 - 01:40 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Ravindra raina, PDP, Jammu and Kashmir

Courtesy: Aajtak

Mehbooba mufti

फ़ोटो: Getty images

महबूबा मुफ्ती के विवादित बयान से मचा भूचाल, पीडीपी के 3 नेताओं ने दिया इस्तीफा

370 की बहाली को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर को उसका हक वापस नहीं मिलेगा तब तक वे तिरंगा नहीं उठाएगी। महबूबा मुफ्ती के इस बयान के बाद पीडीपी के 3 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं के नाम टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफ्फा है। नेताओं ने इस्तीफे के साथ अपनी चिट्ठी में लिखा-" मुफ्ती के कुछ कार्यों और अवांछनीय कथनों से विशेष रूप से असहज महसूस करते हैं, जो देशभक्ति की भावनाओं को चोट पहुंचाते हैं।"

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 06:22 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Mehbooba Mufti, PDP, Article 370

Courtesy: News18hindi

Bjp protest

फ़ोटो: Scroll.in

जम्मू के पीडीपी ऑफिस में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फहराया तिरंगा

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली की बात को लेकर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में विवादित बयान दिया था। महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि, जब तक अनुच्छेद 370 की बहाली नहीं होगी, तब तक वो तिरंगा नही उठाएंगी। इस बयान के बाद बीजेपी ने जम्मू के पीडीपी  ऑफिस में तिरंगा फहराया वहीं, कश्मीर के लाल चौक में भी तिरंगा फहराने की कोशिश की। बीजेपी ने पीडीपी के खिलाफ राज्य भर में प्रदर्शन किया और चार कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया… read-more

सोम, 26 अक्टूबर 2020 - 02:12 PM / by आकाश तिवारी

Tags: PDP, BJP, Article 370

Courtesy: Aajtak news