Minister Ajay Bhatt

फोटो: Press Wire 18

रक्षा मंत्रालय ने 'एनएसओ ग्रुप' से नहीं किया कोई लेन-देन: रक्षा राज्य मंत्री

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राज्यसभा में विपक्ष के एक सवाल पर लिखित उत्तर में कहा की रक्षा मंत्रालय ने पेगासस सॉफ्टवेयर को बेचने वाले 'एनएसओ ग्रुप' के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है। संसद में विपक्ष पेगासस जासूसी मामले को लेकर लगातार हंगामा कर सरकार से जवाब की मांग कर रहा था। इसी को लेकर विपक्ष ने संसद पूछा था कि क्या सरकार ने 'एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजीस' से कोई करार या किसी तरह का लेन-देन किया है।

मंगल, 10 अगस्त 2021 - 01:00 PM / by देवजीत सिंह

Tags: pegasus snooping, pegasus spyware, Defense Ministry, rajya sabha

Courtesy: Jansatta News

Lok Sabha

फोटो: The New India Express

अगस्त 9 तक स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

संसद के मानसून सत्र के 13 वें दिन विपक्ष ने पेगासस मुद्दे पर चर्चा को लेकर खूब हंगामा किया, लेकिन सरकार इस पर राजी नहीं हुई। सरकार और विपक्ष के बीच किसी आम मुद्दे पर सहमति ना बनने की स्थिति में लोकसभा की कार्यवाही अगस्त नौ तक के लिए स्थगित कर दी गई। ऐसे में विपक्ष ने किसानों के समर्थन में राहुल गांधी के साथ जंतर मंतर जाने की बात भी कही है।  

शुक्र, 06 अगस्त 2021 - 07:40 PM / by देवजीत सिंह

Tags: parliament, Kisan Andolan, pegasus spyware, pegasus snooping, lok sabha

Courtesy: Amar Ujala News

Pegasus in SC

फोटो: News Click

अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है: सुप्रीम कोर्ट

पत्रकार, शिक्षाविद से लेकर राजनीतिक हस्तियों को पेगासस से निशाना बनाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर यह खबरें सही हैं तो आरोप बेहद गंभीर है। अदालत ने याचिका की कॉपी सरकार को सर्व करने के लिए कहते हुए कहा कि सरकार की तरफ से कोई होना चाहिए जो इस मामले को देखे। अगली सुनवाई अगस्त 10 को होगी।

गुरु, 05 अगस्त 2021 - 06:45 PM / by देवजीत सिंह

Tags: Supreme Court of India, pegasus spyware, journalist, Kapil Sibal, Petition, pegasus snooping

Courtesy: Navbharat Times

Pegasus Snooping

फोटो: The Statesman

पेगासस मामले पर कांग्रेस नेता ने संसद में जारी किया नोटिस

अगस्त दो को पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद में हंगामा हो सकता है। इसपर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद एम टैगोर ने लोकसभा में नोटिस दिया है। एम टैगोर ने मांग की है कि चर्चा पीएम मोदी की मौजूदगी में होनी चाहिए। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पेगासस जासूसी मामले पर संसद के निचले सदन में चर्चा की मांग की है। कांग्रेस सहित विपक्षी दल, लोकसभा और राज्यसभा पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा करने की अपील कर रहे हैं। 

सोम, 02 अगस्त 2021 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: pegasus snooping, parliament, Congress leader

Courtesy: Aaj Tak News