RBI

फोटो: India TV News

आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) पर लगाया 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) और नो योर कस्टमर (केवाईसी) दिशा के संबंध में कुछ प्रावधानों का पालन करने में विफल रहने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने अमेज़न पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। आरबीआई ने एक बयान में कहा, "यह पाया गया कि इकाई केवाईसी आवश्यकताओं पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी।" अमेज़न पे ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़न की… read-more

शुक्र, 03 मार्च 2023 - 03:15 PM / by सपना सिन्हा

Tags: RBI, imposes rs 3.06 crore, penalty, Amazon Pay

Courtesy: Lokmat News

TTE

फोटो: Unique Friends

रेलवे मे डेबिट कार्ड से कर सकेंगे जुर्माना भुगतान, 4जी से जुड़ रहे उपकरण

रेल यात्रा ट्रेन में भी किराया या जुर्माना का भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकेंगे। रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्बाध गति से चलाने के लिए इन्हें 4G से जोड़ रहा है। अभी इन उपकरणों में 2G सिम होने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। ट्रेन में टीटीई को 36 हजार से ज्यादा प्वाइंट ऑफ सेल मशीन दी जा चुकी हैं। बिना टिकट यात्रा करने वाले या स्लीपर के टिकट पर थर्ड एसी में यात्रा करने वाले यात्री अब ऑनलाइन जुर्माना भुगतान कर सकेंगे।

शनि, 23 जुलाई 2022 - 09:06 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Rail, train, Debit, Electronic, penalty

Courtesy: Jagran

Sebi

फ़ोटो: Buisness Standard

सेबी ने डार्क फाइबर मामले में NSE सहित 18 संस्थाओं पर लगाया 44 करोड़ का जुर्माना

सेबी ने डार्क फाइबर मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, उसके व्यवसाय विकास अधिकारी रवि वाराणसी, पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण, उनके सलाहकार सुब्रमण्यम आनंद और कुछ शेयर ब्रोकरों सहित 18 संस्थाओं पर कुल 44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। सेबी की ओर से यह कार्रवाई चर्चित डार्क फाइबर केस में की गई है। सेबी ने जांच के बाद पेनाल्टी लगाने की कार्रवाई की है।

बुध, 29 जून 2022 - 06:50 PM / by Pranjal Pandey

Tags: SEBI, Dark Fiber, NSE, penalty

Courtesy: Amar ujala

Air India

फ़ोटो: Hindustan Times

DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना

DGCA ने एयर इंडिया पर आज 10 लाख का जुर्माना लगाया है। एयर इंडिया पर आरोप है कि, पैसेंजर के पास वैलिड टिकट होने के बावजूद भी उन्हें सफर करने से रोका गया था। एयर इंडिया ने यात्रियों के वैध टिकट होने और समय पर बोर्डिंग के लिए मौजूद रहने के बावजूद बोर्डिंग से मना किया था। जिसके बाद DGCA ने यह फैसला लिया है। इससे पहले एयरलाइन को एक कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था और मामले पर व्यक्तिगत सुनवाई भी हुई थी। 

मंगल, 14 जून 2022 - 05:30 PM / by Pranjal Pandey

Tags: Air India, DGCA, penalty, Airline

Courtesy: Amar ujala

Yogi

फ़ोटो: The Hans India

बाल मजदूरी कराने को लेकर योगी सरकार हुई सख्त, 60 हजार जुर्माने के साथ एक साल की होगी जेल

उप्र सरकार बाल मजदूरी के कानून को सख्त करने जा रही है। अब बच्चों से मजदूरी कराते पकड़े जाने पर सजा और जुर्माने की राशि को बढ़ाया जा रहा है। अब अगर कोई बच्चों से मजदूरी कराते पकड़ा जाएगा, तो उस पर एक साल की सजा और 60 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रदेश में बाल श्रम को लेकर पुराने कानून में 5 हजार से 20 हजार रुपये तक का जुर्माना और 1 से 3 महीने तक की सजा का प्रावधान था।

मंगल, 07 जून 2022 - 02:10 PM / by Pranjal Pandey

Tags: UP, child labour, Yogi, penalty

Courtesy: Hindustan

RBI

फोटो: Entrackr

आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर लगाया 1 करोड़ रुपये का जुर्माना

आरबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) पर धोखाधड़ी वर्गीकरण और रिपोर्टिंग और तनावग्रस्त संपत्तियों की बिक्री से संबंधित अपने निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन न करने के लिए 1 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 (अधिनियम) की धारा 46 (4) (i) और 51 (1) के साथ पठित धारा 47ए (1) (सी) के प्रावधानों के तहत आरबीआई में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लगाया गया है। 

मंगल, 30 नवंबर 2021 - 08:56 AM / by सपना सिन्हा

Tags: RBI, penalty, union bank of india

Courtesy: ABP Live

cutting two tree fined 1crore

फोटो: The News Minute

मध्यप्रदेश में पेड़ काटने पर लगा एक करोड़ का जुर्माना

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में वन विभाग द्वारा सागौन के दो पेड़ काटने वाले किसान पर 1 करोड़ 21 लाख 7 हजार 700 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वन विभाग द्वारा पेड़ की 50 साल आयु मानकर एवं एक पेड़ से 11 लाख 97 हजार 500 रुपए अनुमानित ऑक्सीजन की कीमत के आधार पर जुर्माने की यह राशि तय की है। वहीं विभाग द्वारा आरोपित पर अनुमानित गणना कर का जुर्माना व ज्यूडिशियल रिमांड माँगा गया है। 

शुक्र, 30 अप्रैल 2021 - 04:50 PM / by Shruti

Tags: Madhya Pradesh, Trees, penalty, deforestation

Courtesy: zeenews

Supreme court of india

फ़ोटो: Indian express

सुप्रीम कोर्ट का समय बर्बाद करने के आरोप में बिहार सरकार पर 20 हज़ार रुपये का जुर्माना

भारत के सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार पर कोर्ट का समय बर्बाद करने के आरोप में 20 हज़ार रुपये का जुर्माना लगा दिया है। दरअसल बिहार सरकार ने हाई कोर्ट की खंडपीठ के आदेश के खिलाफ बीते वर्ष सितंबर में एसएलपी दाखिल की थी। जिसके बाद सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एसके कौल व न्यायमूर्ति आरएस रेड्डी ने यह एलएलपी खारिज कर दी और बिहार सरकार पर जुर्माना लगा दिया। हालांकि पीठ के आदेश के बाद सहमति से निपटारा कर दिया गया है। 

शुक्र, 02 अप्रैल 2021 - 06:44 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Supreme Court, Bihar Government, penalty

Courtesy: Live hindustan