Carpet Business in India

फोटो: Financial Tribune

अमेरिकी कंपनी पेरेनियल्स भारतीय कारीगरों के मदद से बढ़ा रही है कालीन उद्योग का व्यापार

अमेरिकी कंपनी पेरेनियल्स ने भारत में कालीन उद्योग को स्थापित करने के लिए अभी तक 100 करोड़ रुपये का निवेश कर पूर्वी उत्तर प्रदेश,  बिहार और पश्चिम बंगाल में कालीन उद्योग में लगे कारीगरों को मंच प्रदान किया है। पेरेनियल्स ने एशिया का पहला शोरूम दक्षिण मुंबई के कोलाबा में शुरू किया है जिसके तहत भारत में तैयार किए जा रहे कालीन अमेरिका, कनाडा, इग्लैंड, फ्रांस, मैक्सिको, जर्मनी, इटली, चीन, ऑस्ट्रेलिया सहित 12 देशों को निर्यात किया जा रहे है।

बुध, 31 मार्च 2021 - 09:11 PM / by Shruti

Tags: Carpets, Perennial Company, Carpet Industry, Made in India, International Market