फोटो: Los Angeles Sentnel
पेरू में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
दक्षिणी पेरू के एक दूरदराज के इलाके में मई 26 को 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान या चोट की कोई रिपोर्ट नहीं है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि सुबह 7:02 (1202 GMT) भूकंप अज़ांगारो के 13 किमी (8 मील) पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में केंद्रित था, लेकिन सतह के नीचे 218 किमी (135 मील) काफी गहरा था। भूकंप ने पड़ोसी बोलीविया की राजधानी ला पाज़ में कुछ इमारतों को… read-more
Tags: Peru, Earthquake, Injuries
Courtesy: India TV News
फोटो: Sky News
पेरु के पहाड़ों में मिली 800 साल पुरानी ममी
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सैन मार्कोस की आर्कियोलॉजिस्ट योमिरा सिल्विया हुआमैन सैंटिलैन और पीयेटर वैन डालेन लूना ने करीब 800 साल पहले पेरू में दफन की गई ममी की खोज की है। एंडियन पहाड़ों के इलाके में मिली ये ममी इंका साम्राज्य के समय की है। इस ममी की अभी जांच की जा रही है। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि ये ममी महिला का है या पुरुष का मगर मौत के समय इसकी उम्र 25-30 वर्ष रही होगी।
Tags: Peru, Mummy, Historian, Archaeologist, archaeologist discovers
Courtesy: Aajtak
फोटो: Puppy Leaks
पिल्ला समझकर खरीदा था जिसे, निकला खूंखार जानवर
पेरू के कोमस शहर से एक हैरान करने वाली खबर आई है। वहां एक परिवार ने हस्की नस्ल का पिल्ला 13 डॉलर में खरीदा। जैसे ही पिल्ला बड़ा हुआ तो उसने पड़ोसियों के मुर्गी-मुर्गे मारने शुरू कर दिये। परिवार वालो ने उससे परेशान होकर वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग ने बताया कि यह कुत्ता नही बल्कि एक लोमड़ी है। यह सुनकर घर वाले हैरान रह गए। गनीमत यह रही कि उसने किसी परिवार वाले को नुकसान नही पहुंचाया।
Tags: dog, Fox, Forest Department, Peru
Courtesy: Zee News
फोटो: National Geographic
हमेशा उबलता रहता है इस नदी का पानी
पेरू में स्थित बॉयलिंग रिवर का पानी सदा उबलता ही रहता है। गौरतलब है कि इस नदी के आसपास कोई ज्वालामुखी भी नहीं है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह दुनिया की सबसे बड़ी थर्मल नदी है। यह नदी सात किलोमीटर लंबी है, एक जगह इसकी चौड़ाई 80 फीट जबकि गहराई 16 फीट तक पहुंच जाती है। नदी के आसपास रहने वाले लोग मानते हैं कि इस नदी के पानी से चोट और घाव आसानी से भर जाते हैं।
Tags: Boiling River, Peru, Human Interest stories
Courtesy: News 18 Hindi
फ़ोटो: Zee News
27 देशों में फैल चुके कोरोना के लैम्ब्डा वैरिएंट में है वैक्सीन को धोखा देने की क्षमता
कोरोना वायरस का नया लैम्ब्डा वैरिएंट 27 देशों में फैल चुका है। अब पेरू में 80% नए मामले इसी वैरिएंट के हैं। वैज्ञानिक इस बात को लेकर चिंता में हैं कि कोविड-19 का ये स्ट्रेन वैक्सीनेशन को लेकर इम्यून हो सकता है और इस पर वैक्सीन का कोई असर न हो। WHO के मुताबिक इस स्ट्रेन में कई तरह के बदलाव आने की वजह से ये ज्यादा संक्रमक हो गया है और एंटीबॉडीज का भी इस पर असर नहीं हो रहा।
Tags: Covid-19, lambda variant, Peru, Coronavirus Vaccines
Courtesy: Zee News