Dogs funeral procession in samastipur, Bihar

फोटो: Times Of India

पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल: समस्तीपुर में निकाली गयी कुत्ते की अनोखी शवयात्रा

बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गाँव में कुत्ते की मौत के बाद पूरे गाजे-बाजे व हिन्दू रीति-रिवाज़ के साथ उसे अंतिम विदाई दी गयी है। टोनी नाम के इस कुत्ते के मालिक ने एक शवयात्रा निकालकर पशु-प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है। पेशे से ग्रामीण चिकित्सक नरेश कुमार ने 12 साल पहले इस कुत्ते को सोनपुर मेले से खरीद कर लाएं थे। नरेश के अनुसार ये कुत्ता उनके लिए भाग्यशाली और परिवार का एक बेहतर रक्षक था।

गुरु, 20 मई 2021 - 04:20 PM / by Shruti

Tags: Dogs funeral, samastipur, pet dogs, sonpur mela, animals

Courtesy: Live Hindustan

Dog

फोटो: Pinterest

सोफे से नहीं मिला रंग तो मालिक ने लौटाया पालतू कुत्ता

बैटरसी डॉग्स एंड कैट्स होम के पूर्व सीईओ क्लेयर हार्टन ने बताया कि एक मालिक ने अपने पालतू जानवर का रंग अपने सोफे से ना मिलने के कारण उसे शेल्टर होम में छोड़ दिया। हार्टर ने बताया कि ज्यादातर लोग किसी वाजिब कारणों से अपने पालतू जानवरों को यहां छोड़कर जाते थे, जिनकी कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गयी थी या जो खुद बीमारी से गुजर रहे थे और पालतू जानवरों की देखभाल नही कर सकते थे। ऐसे में यह अनोखा कारण सबके लिए हैरानी भरा रहा।

गुरु, 18 मार्च 2021 - 03:24 PM / by मोहित भारद्वाज

Tags: dogs, Shelter Home, Viral Story, pet dogs

Courtesy: Live Hindustan