फ़ोटो: Opindia
पेट्रोल डीजल की घटी कीमतों पर विपक्ष के आरोपों का वित्त मंत्री ने दिया जवाब
केंद्र द्वारा घटाए गए पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि उत्पाद शुल्क में कमी लाकर सरकार केंद्रीय करों में राज्यों की हिस्सेदारी कम कर रही है। अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन आरोपों को झूठलाते हुए कहा कि दाम घटने से राज्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने पुराने आंकड़े बताते हुए यह भी कहा कि मोदी सरकार बाकी सरकारों से ज्यादा विकास पर खर्च कर रही है।
Tags: Petrol diesal price, Opposition Party, Nirmala Sitharaman
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: Ndtv.com
ईंधन पर वैट कम करने को लेकर संजय राउत ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार के द्वारा घटाए गए पेट्रोल डीजल के दामों के बाद राज्य सरकार के द्वारा वैट करने के मामले को लेकर बयान दिया है। राउत ने कहा -"पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे, लेकिन केंद्र सरकार पहले 15 रुपये बढ़ाती है और फिर बाद में 9 रुपये कम करती है। तेल की कीमतों को कम करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की ही है।"
Tags: Sanjay Raut, Petrol diesal price, Modi Government
Courtesy: Indiatv
फ़ोटो: live hindustan
महंगाई बढ़ने पर नवविवाहित जोड़े को गिफ्ट किया पेट्रोल
पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के बाद अलग अलग किस्से सामने आने लगे हैं। दरअसल तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले के चेयूर गांव में दोस्तों ने एक नवविवाहित जोड़े को शादी में पेट्रोल और डीजल की बोतलें गिफ्ट में दी है। ऐसे अनोखे गिफ्ट की खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर जोरो शोरो से वायरल हो रही है। बता दें कि तमिलनाडु में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर है।
Tags: Newly married, Tamilnadu, Petrol diesal price, Wedding Gift
Courtesy: Live hindustan
फोटोः Business Standard
कुछ राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, और भी गिर सकते हैं दाम
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की बजाय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई है। मार्च 11 को भुवनेश्वर में पेट्रोल का भाव 102.27 रुपये से घटकर 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गया। जयपुर में 108.07 रुपये से घटकर 107.06 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 91 पैसे की गिरावट के साथ 90.70 रुपये पर आ गया है। पटना में शुक्रवार सुबह भाव 106.44 रुपये से 105.90 रुपये पर देखा गया।
Tags: Petrol diesal price, Crude Oil, Fuel
Courtesy: Zee News
फोटोः The Economic Times
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में 13% की बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। 130 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहे कच्चे तेल की कीमत अब गिरकर 111 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। ब्रेंट फ्यूचर्स पर कच्चे तेल की कीमत 13% की गिरावट के साथ 111 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। संयुक्त अरब अमीरात, जो तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC देशों का सदस्य है, कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि करेगा।
Tags: INTERNATIONAL CRUDE OIL, INDIAN OIL CORPORATION, Petrol diesal price
Courtesy: ABP News
फोटो: Business Today
तेल कंपनियां जल्द बढ़ा सकती है पेट्रोल और डीजल के भाव
पांच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव मार्च सात को समाप्त होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने की संभावना बढ़ गई है। वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 14 वर्षों के रिकॉर्ड स्तर पर है। ऐसे में तेल कंपनियां कभी भी फ्यूल की कीमत बढ़ा सकती है। बता दें कि अंतिम बार पेट्रोल डीजल के दान नवंबर, 2021 में बढ़े थे, जिसके बाद कई राज्यों में डीजल पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
Tags: Petrol, Petrol diesal price, Diesel rate, fuel prices hike
Courtesy: AajTak News
फोटोः Outlook
107 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंची कच्चे तेल की कीमत, भारत में बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
रूस-युक्रेन के बीच चल रही लड़ाई का असर तेल की कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में तेल की कीमत और बढ़ सकती है। भारत में भले ही तेल की कीमतें अभी नहीं बढ़ी हैं पर विधानसभा चुनावों के बाद तेल की कीमत बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इंटरनेशनल मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत 107 डॉलर प्रति है।
Tags: INTERNATIONAL CRUDE OIL, Brent Crude, Petrol diesal price
Courtesy: NDTV India
फोटो: Oneindia
लगातार दूसरे दिन भी नहीं बढे पेट्रोल और डीजल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में आज दूसरे दिन भी बढ़ोतरी नहीं की है। पिछले शनिवार को डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था, जबकि पेट्रोल की कीमतों में 29 से 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। आज भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मायानगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये और डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है।
Tags: Petrol diesal price, OIL COMPNEY, Delhi
Courtesy: Newstrack Live
फोटो: New Indian Express
पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हो रहा है इज़ाफा
पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा नहीं हो रहा है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई 15 को पेट्रोल की कीमत 92.34 रुपए और डीजल की कीमत 82.95 रुपए लीटर पर स्थिर रही। इससे पहले मई 14 को पेट्रोल 29 और डीजल 34 पैसे महंगा हुआ था। दिल्ली में मई महीने में पेट्रोल 1.94 और डीजल में 2.22 रूपये का इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा के आधार कीमत लागू होती है।
Tags: Petrol diesal price, HP, INDIAN OIL CORPORATION
Courtesy: Web Dunia
फ़ोटो: DD News
पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ़ संसद में विपक्ष का प्रदर्शन जारी
देश में पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ़ राज्यसभा व लोकसभा में विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन जारी है। जिसकी वजह से मार्च 9 की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। संसद में चल रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन विपक्षी सांसदों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। सदन को स्थगित करने से पूर्व, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सांसदों से शांत रहने की अपील भी की थी।
Tags: Petrol diesal price, Fuel Price Hike, gas cylinder, parliament
Courtesy: Amar Ujala