फोटो: Latestly
फुलवारीशरीफ पीएफआई मामले में एनआईए ने की कर्नाटक, केरल, बिहार में 25 स्थानों पर छापेमारी
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के फुलवारीशरीफ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर्नाटक, केरल और बिहार में करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल छापेमारी के बाद तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि एनआईए ने मई महीने में ही प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की गैरकानूनी और देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े पीएफआई फुलवारीशरीफ, पटना मामले में एक और आरोपी को अपनी हिरासत ने लिया था।
Tags: NIA, Raids, 25 locations, PFI, phulwari sharif case
Courtesy: Amar Ujala News
फोटो: Tribune India
पीएफआई पर कार्रवाई के तहत तमिलनाडु में विभिन्न स्थानों पर चल रही है एनआईए की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े मामलों में तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई, डिंडीगुल और थेनी में छापेमारी की जा रही है। इस महीने की शुरुआत में, जांच एजेंसी ने पिछले साल कर्नाटक में पीएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेतरू की हत्या के मामले… read-more
Tags: Tamilnadu, NIA, Raids, different locations, PFI
Courtesy: India TV News
फोटो: The Quint
पीएफआई के यूपी में खतरनाक मंसूबे, पुलिस पूछताछ में खुलासा
यूपी पुलिस को पीएफआई मामले की जांच में पता चला है कि पीएफआई लगभग से संबंधित 250 सेंटर्स या उससे जुड़े संगठन चल रहे थे। राज्य में ये सेंटर्स लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़, गोण्डा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ जैसे जिलों में संचालित थे। सदस्यों को शारीरिक रूप से भी दक्ष बनाया जाता था। पीएफआई में बम और विस्फोटक बनाने का काम सिखाया जाता था। गिरफ्तार लोगों को आईएसआईएस संबंधित दस्तावेज भी शामिल हुए है।
Tags: PFI, UP Police, Uttar Pradesh
Courtesy: ABP Live
फ़ोटो: Deccan herald
मायावती ने की आरएसएस को बैन करने की मांग, पीएफआई पर कार्यवाही का किया विरोध
बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमों मायावती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर पीएफआई जैसे संगठन देश की अंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तो ऐसे में उसके जैसे सभी संगठनों को भी बैन करना चाहिए, जिसमें आरएसएस भी है। उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा कि पीएफआई पर देश भर में कई प्रकार से टारगेट करके विधानसभा चुनावों से पहले उसके सहयोगी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।… read-more
Courtesy: Amar ujala
फ़ोटो: abpnews
गिरिराज सिंह ने लालू को दी राज्य में आरएसएस बैन करने की चुनौती: बिहार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएफआई बैन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान का पलटवार करते हुए चुनौती दी है। सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा- "हमें आरएसएस का स्वयंसेवक होने पर गर्व है, क्या लालू यादव कह सकते हैं कि वह पीएफआई के सदस्य हैं? बिहार में उनकी सरकार है, हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस को बैन कर दो।" उन्होंने यह भी कहा कि लालू मुख्यमंत्री होते हुए बिहार में आरएसएस और बीजेपी का… read-more
Tags: Giriraj Singh, Lalu Prasad, RSS, PFI
Courtesy: Indiatv
फोटो: Prokerala
पीएफआई बैन के बाद दिल्ली में अलर्ट, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में की मॉक ड्रिल
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी संगठनों पर लगाए गए बैन के बाद दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सतर्कता बरतने के लिए कई तरह की तैयारियां की गई है। दिल्ली पुलिस के 250 जवानों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में मॉक ड्रिल को भी अंजाम दिया। इस दौरान आंसू गैस के गोलों का भी उपयोग किया गया। संवेदनशील इलाकों में भी पेट्रोलिंग की जा रही है।
Tags: Delhi Police, PFI, pfi bann, Mock Drill
Courtesy: AajTak News
फ़ोटो: Zeenews.in
केरल: पीएफआई द्वारा तोड़ी गई बसों का हर्जाना मांगने हाईकोर्ट पहुंचा राज्य परिवहन
राज्य में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा बुलाए गए बंद में हुई हिंसा में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम का बड़ा नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार राज्य परिवहन की कई बसों को नुकसान हुआ है और इस नुकसान के हर्जाने के लिए राज्य परिवहन ने हाईकोर्ट का रुख किया है। राज्य परिवहन ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई है की वह पीएफआई को उसकी बसों को हुए नुकसान के एवज में पांच करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति देने का निर्देश दे।
Tags: Kerala, Transport, PFI, Kerala Highcourt
Courtesy: Live hindustan
फ़ोटो: Indiatoday
केंद्र ने इस्लामिक संगठन पीएफआई पर लगाया 5 साल का बैन, टेरर लिंक के आरोपी में हुई कार्यवाही
देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को भारत सरकार ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। पीएफआई के साथ सरकार ने उसके सहयोगी संगठन आरआईएफ ,सीएफआई ,एआईआईसी, एनसीएचआरओ, एनडब्ल्यूएफ , जेएफ, ईआईएफ, आरएफके पर भी बैन लगा दिया है। इन संगठनों पर बैन लगाने के लिए कई राज्यों ने भी केंद्र से गुहार लगाई थी। बता दें कि बीते दिनों में एनआईए ने देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कार्यवाही की थी।
Tags: PFI, Central Government, Banned, Anti National
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Indian express
पीएफआई पर फिर चला चाबुक, एनआईए के इनपुट पर 8 राज्यों में चल रही छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के इनपुट के आधार पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर सितंबर 27 को पुलिस और अन्य बालों द्वारा छापेमारी चल रही है। दूसरे राउंड की इस रेड में 8 राज्यों में कार्यवाही चल रही है जिसमें दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्य शामिल है। वहीं,जानकारी है की दिल्ली के शाहीन बाग में अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है और सभी ठिकानों से करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Courtesy: Aajtak
फ़ोटो: Zeenews.in
पुणे: पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वालो पर दर्ज होगा केस, देशद्रोह कानून के तहत नहीं होगी कार्यवाही
पुणे में पीएफआई द्वारा किए जा रहे एक विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के खिलाफ अब बड़ी कार्यवाही होने जा रही है। सरकारी आदेश के अनुसार पीएफआई के करीब 70 सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों पर आईपीसी की धारा 109, 120 बी, 153 (ए)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि सरकार ने देश द्रोह के तहत कार्यवाही करने पर रोक लगा दी है।
Tags: Pakistan, anti national slogans, Maharashtra, PFI
Courtesy: Live hindustan