फोटो: Financial Times
बच्चों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन, इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अमेरिकी कंपनियों ने मांगी मंजूरी
अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने छह महीने से पांच वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कंपनियों ने एफडीए के पास आवेदन किया है। एफडीए की ओर से अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो बच्चों को लगाई जाने वाले ये दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन होगी। बता दें कि वयस्कों की तुलना में बच्चों को टीके का दसवां हिस्सा लगाया जाएगा।
Tags: Pfizer, Pfizer-BioNTech, Pfizer-BioNTech Vaccine
Courtesy: News 18 Hindi
फोटोः The Indian Express
न्यूजीलैंड में टीकाकरण के कारण हुई पहली मौत
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अगस्त 30 को जानकारी देते हुए बताया कि फाइजर कोरोना वैक्सीन के कारण पहली बार एक महिला की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय बोर्ड द्वारा बताया जा रहा है कि महिला की मौत मायोकार्डिटिस के कारण हुई है, जिसमें ह्रदय की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। टीकाकरण करवाने के बाद यह साइड इफेक्ट ज्यादा लोगों में नहीं आता। इस मौत पर न्यूजीलैंड के फाइजर ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
Tags: New Zealand, Pfizer-BioNTech Vaccine, Covid deaths, mayo carditis
Courtesy: Punjabkesari
फोटो: Times Of India
एस्ट्रेजेनेका वैक्सीन भी कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट पर असरदार- रिपोर्ट
ब्रिटेन की एस्ट्रेजेनेका कंपनी ने एक स्टडी का हवाला देते हुए बताया कि उनकी वैक्सीन भारत में पाये गये कोरोना के डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के मुताबिक फाइजर इंक और एस्ट्रेजेनेका की बनाई वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर 90 प्रतिशत से अधिक प्रभावी है। एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन से पहले सिर्फ फाइजर को डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कारगर वैक्सीन माना गया है। बता दें, भारत के चार राज्यों में नया डेल्टा प्लस वेरिएंट पाया गया है।
Tags: Delta-plus variant, Delta Variant, AstraZeneca, Pfizer-BioNTech Vaccine
Courtesy: News18
फोटो: The Straits Times
फाइजर और मॉडर्ना से हटाया गया 'पोस्ट-लॉन्च ब्रिजिंग ट्रायल'
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन पर 'पोस्ट-लॉन्च ब्रिजिंग ट्रायल' करने की शर्तों को हटा दिया है। इसका मतलब यह है कि अब अमेरिकी एफडीए, ईएमए, यूके एमएचआरए, पीएमडीए जापान और WHO द्वारा सस्वीकृत वैक्सीन भारत में सीधा इस्तेमाल की जाएंगी। अमेरिका में मॉडर्ना की 12 करोड़ 40 लाख से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। भारत में कोरोना टीके की कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Tags: Pfizer-BioNTech Vaccine, Moderna, Corona Vaccine, DCGI
Courtesy: Abp Live
फोटो: Forbes
भारत को मिल सकती है अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन
केंद्र सरकार और अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के बीच भारत को 5 करोड़ डोज देने की बात चल रही है। खबरों के मुताबिक पहले कंपनी वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट का हर्जाना देने से मना कर रही थी, इसीलिए बात आगे नहीं बढ़ पाई। बता दें, सरकार ने दावा किया है कि इस साल अगस्त से दिसंबर के बीच भारत के पास 216 करोड़ से वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो जाएगी।
Tags: Pfizer-BioNTech Vaccine, America, Corona Vaccine, Coronavirus
Courtesy: News18
फोटो: BBC News
अब 12 से 15 साल के बच्चों को भी लगेगी फाइजर की कोरोना वैक्सीन
अमेरिका ने 16 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के बाद अब 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन डॉक्टर जेनेट वुडकॉक के मुताबिक यह निर्णय कोविड की स्थिति को बेहतर करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरा बन सकती है, ऐसे में फाइजर वैक्सीन को मंजूरी मिलना राहत की खबर है।
Tags: Pfizer-BioNTech Vaccine, United States Of America, Corona Vaccine, Coronavirus
Courtesy: Amarujala News
फोटो: BBC News
कनाडा में मिली बच्चों की पहली कोरोना वैक्सीन को मंजूरी
कनाडा में 12-15 आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन 'फाइजर' को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिका में भी इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। 12-15 आयु वर्ग के 2,260 बच्चों पर किए गए ट्रायल में यह वैक्सीन 100% कारगर साबित हुई है। इसके साथ ही फाइजर ने मार्च में 6 माह से 11 साल तक के बच्चों पर भी ट्रायल्स शुरू किए थे, जिनके शुरुआती नतीजे सितंबर तक आ जाएंगे।
Tags: Pfizer-BioNTech Vaccine, Coronavirus Vaccines, Canada, USA
Courtesy: Dainik Bhaskar
फोटो: BBC News
बायोएनटेक के वैज्ञानिक ने ढूंढा कैंसर का तोड़
जर्मनी के वैज्ञानिक दम्पति और जर्मन कंपनी बायोएनटेक के फाउंडर ओजलेम ट्यूरिस्की और उगुर साहिन ने कोरोना के इलाज के साथ ही कैंसर का तोड़ भी ढूंढ लिया है। अब वो इसकी वैक्सीन बना रहे हैं। कैंसर के इलाज के लिए 20 सालों से रिसर्च कर रही इस दम्पति ने कहा कि वो आने वाले कुछ वर्षों के अंदर कैंसर का टीका भी उपलब्ध करवा देंगे। फ़िलहाल MRNA (मानव शरीर में प्रोटीन बनाने के लिए दूत) पर आधारित कई अलग-अलग कैंसर के टीके हैं जिसे क्लीनिकल ट्रेल में जल्द ही भेजा… read-more
Tags: vaccine, BioNTech, Pfizer-BioNTech Vaccine, Cancer vaccine
Courtesy: New Indian Express News
फोटो: Getty
वैश्विक अध्ययन के अनुसार ‘Pfizer’ वैक्सीन कोरोना संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर
वैश्विक अध्ययन के एक रिपोर्ट के अनुसार Pfizer की कोरोना वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 94 फीसदी कारगर साबित हुई है। इस व्यापक वैश्विक अध्ययन में इज़रायल के 12 लाख लोगों को शामिल कर Pfizer का टीका लगाया गया। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा और सभी ने संक्रमण के खिलाफ इस टीके के प्रभावशाली होने की पुष्टि की है। बता दें कि फरवरी 24 तक दुनिया भर में 217 मिलियन लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।
Tags: Coronavirus, Pfizer, Covid Vaccine, Pfizer-BioNTech Vaccine
Courtesy: NDTV India
फोटो: BBC.com
इजराइल में शुरू हुआ covid-19 का टीकाकरण, प्रधानमंत्री नेतन्याहू बने वैक्सीन लगवाने वाले पहले नागरिक
इजराइल में भी अब टीकाकरण शुरू हो गया है, और यहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सबसे पहले फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। दिसंबर 19 को एक लाइव कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वैक्सीन लगवाई, और कहा की ''यह इजरायल के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है, इस महीने के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन की लाखों खुराक उपलब्ध हो जायेंगी।'' प्रधानमंत्री ने बताया की, वह सबसे पहले खुद वैक्सीन लगवाकर अपने देश वासियों के लिए एक उदाहरण प्रकट करना चाहते थे।
Tags: Israel, Covid Vaccine, Pfizer-BioNTech Vaccine, benjamin netanyahu
Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR