pfizer and biontech

फोटो: Financial Times

बच्चों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन, इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अमेरिकी कंपनियों ने मांगी मंजूरी

अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने छह महीने से पांच वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कंपनियों ने एफडीए के पास आवेदन किया है। एफडीए की ओर से अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो बच्चों को लगाई जाने वाले ये दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन होगी। बता दें कि वयस्कों की तुलना में बच्चों को टीके का दसवां हिस्सा लगाया जाएगा।

बुध, 02 फ़रवरी 2022 - 11:30 AM / by रितिका

Tags: Pfizer, Pfizer-BioNTech, Pfizer-BioNTech Vaccine

Courtesy: News 18 Hindi

Vaccine trial

फ़ोटो: Gavi.The vaccine alliance

बायोनटेक एसई ने किया 12 साल तक के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल

सफल टीकाकरण की उम्मीद में अमेरिका की बायोनटेक एसई ने 12 साल तक के उम्र के बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल शुरू कर दिया है। इस ट्रायल प्रोग्राम में अमेरिका की दवा निर्माता कंपनी फाइजर इंक और बायोनटेक एसई दोनों शामिल है। ट्रायल की जानकारी देते हुए दवा कंपनी फाइजर के प्रवक्ता शेरोन कैस्टिलो ने कहा है कि शुरुआती चरण के परीक्षण में पहले वॉलिन्टियर को मार्च 24 के दिन पहला इंजेक्शन दिया गया था। अनुमान यह भी है कि 2022 तक टीकाकरण की उम्र को एक्सपेंड कर दिया… read-more

शुक्र, 26 मार्च 2021 - 12:59 PM / by आकाश तिवारी

Tags: Coronavirus, Corona Virus Vaccine, Pfizer-BioNTech

Courtesy: Live Hindustan

Jair Bolsonaro

फोटो: WATE

कोरोना वैक्सीन लगने से उग जाएगी महिलाओं की दाढ़ी- ब्राज़ील राष्ट्रपति

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ब्राज़ील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कुछ टिप्पणी की हैं। उन्होंने फाइज़र और बायोएनटेक की बनाई वैक्सीन को लेकर कहा कि, ''यह वैक्सीन लोगों को मगरमच्छ बना सकती है या इसके प्रभाव से महिलाओं की दाढ़ी तक आ सकती है।'' उन्होंने कहा कि, वैक्सीन के कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि किसी भी तरह के साइड इफ़ेक्ट के लिए वह कंपनी जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने यह तक कहा है कि वह यह वैक्सीन खुद नहीं लगवाएंगे। 

शनि, 19 दिसम्बर 2020 - 03:06 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus Vaccine, Pfizer-BioNTech, Jair Bolsonaro, Brazilian President

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR

Pfizer Vaccine

फोटो: Reuters

ब्रिटेन में देखे गए कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने दी चेतावनी

ब्रिटेन में फाइजर और बायोएनटेक द्वारा बनाई गयी वैक्सीन को लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, परंतु दिसंबर 8 को दो लोगों में इस टीके को लगवाने के बाद कुछ साइड एफ्फेक्ट्स देखे गए हैं। इस वजह से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने लोगों से टीका न लगवाने का आग्रह किया है। दवा नियामक ने दिसंबर 9 को कहा कि, ''एलर्जी समस्या का इतिहास रखने वाले लोगों को कोरोना टीका नहीं लगवाना चाहिए।''

गुरु, 10 दिसम्बर 2020 - 04:09 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Coronavirus, Coronavirus Vaccines, Pfizer-BioNTech, UK

Courtesy: HINDUSTAN SAMACHAR