फोटो: WHO
फाइजर की गोली करेगी कोरोना संक्रमण का इलाज, अमेरिका में मिली मंजूरी
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने दिसंबर 22 को "फाइजर" की एक गोली "पैक्सलोविड" को मंजूरी दे दी है, जो मौत के खतरे को 88% कम करने में सक्षम है। इस दवाई का उपयोग लोग घर पर रहकर भी कर सकते है। ये दवाई इतनी कारगर है कि संक्रमण की चपेट में आते ही ये उसे दूर करने में सहायक होगी। शुरुआत में इसकी आपूर्ति सीमित रखी जाएगी। इस दवाई को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सकारात्मक उम्मीद जताई है।
Tags: Pfizer, pfizer shots, Coronavirus, Coronavirus Vaccine
Courtesy: Zee News
फोटो: Unsplash
ब्राजील में गलती से फाइजर शॉट लगने के बाद दो शिशु अस्पताल में भर्ती: रिपोर्ट
ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में दो नवजात शिशुओं को गलती से कोरोनावायरस वैक्सीन शॉट दिया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 6 को एक दो महीने की बच्ची और एक चार महीने के लड़के को डिप्थीरिया, टेटनस (लॉकजॉ), पर्टुसिस (काली खांसी), और हेपेटाइटिस बी के खिलाफ संयोजन प्रतिरक्षण एजेंट के बजाय गलती से COVID-19 के खिलाफ फाइजर शॉट दिया गया।
Tags: pfizer shots, Brazil, mistake
Courtesy: News 18