फोटो: Navbharat Times
कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला हुए कोविड 19 संक्रमित
कोरोना वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन की निर्माता कंपनी फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गए है। उन्हें हल्के लक्षण दिखे है। फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बोर्ला के मुताबिक उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि वो फाइजर बायोएनटेक के चार डोज ले चुके है, जिसके बाद उनमें कोरोना के बेहद कम लक्षण दिखे है। वहीं अमेरिकी का फर्स्ट लेडी यानी जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी कोरोना वायरस संक्रमित है।
Tags: Corona virus, Pfizer, COVID 19 VACCINE, Covid-19
Courtesy: AajTak
फोटो: Reuters
अमेरिका में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लग सकेगा टीका
कोविड 19 वैक्सीन अब पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी लगाई जाएगी। अमेरिका के एफडीए के मेडिकल पैनल ने पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने की सिफारिश की है। बता दें कि दुनिया में अबतक छोटे बच्चों को टीका नहीं लगा है। एफडीए ने फाइजर और मॉडर्ना दोनों द्वारा बच्चों को दी जाने वाली डोज को प्रभावी और सुरक्षित पाया है। ऐसे में दोनों को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है।
Tags: covid 19, COVID 19 VACCINE, Moderna, Pfizer
Courtesy: ABP Live
फोटो: Financial Times
बच्चों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन, इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अमेरिकी कंपनियों ने मांगी मंजूरी
अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने छह महीने से पांच वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कंपनियों ने एफडीए के पास आवेदन किया है। एफडीए की ओर से अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो बच्चों को लगाई जाने वाले ये दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन होगी। बता दें कि वयस्कों की तुलना में बच्चों को टीके का दसवां हिस्सा लगाया जाएगा।
Tags: Pfizer, Pfizer-BioNTech, Pfizer-BioNTech Vaccine
Courtesy: News 18 Hindi
फोटो: CNET
कोरोना के खिलाफ अमेरिका को मिला नया हथियार, फाइजर की गोली पैक्सलोविड को मिली मंजूरी
पूरी दुनिया अब कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जूझ रही है। इसी बीच दिसंबर 22 को यूएस एफडीए ने अमेरिका में कोरोना से लड़ाई के लिए फाइजर की गोली पैक्सलोविड को मंजूरी दे दी है। इस गोली को 12 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोग ज़्यादा खतरा होने पर इस्तेमाल कर सकेंगे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गोली कोरोना के सभी वैरिएंट के खिलाफ कारगर साबित होगी। भारत मे भी इसको मंजूरी मिलने का इंतज़ार है।
Tags: America, Pfizer, covid tablet, Covid-19
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: WHO
फाइजर की गोली करेगी कोरोना संक्रमण का इलाज, अमेरिका में मिली मंजूरी
अमेरिकी स्वास्थ्य नियामकों ने दिसंबर 22 को "फाइजर" की एक गोली "पैक्सलोविड" को मंजूरी दे दी है, जो मौत के खतरे को 88% कम करने में सक्षम है। इस दवाई का उपयोग लोग घर पर रहकर भी कर सकते है। ये दवाई इतनी कारगर है कि संक्रमण की चपेट में आते ही ये उसे दूर करने में सहायक होगी। शुरुआत में इसकी आपूर्ति सीमित रखी जाएगी। इस दवाई को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी सकारात्मक उम्मीद जताई है।
Tags: Pfizer, pfizer shots, Coronavirus, Coronavirus Vaccine
Courtesy: Zee News
फ़ोटो: Gulf News
इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ओमिक्रॉन से डरने की नहीं जरूरत"
दुनियाभर में ओमिक्रॉन के डर के बीच इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि फाइजर की वैक्सीन की बूस्टर डोज ओमीक्रोन वेरिएंट पर प्रभावी पाई गई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने इस दावे के समर्थन में कोई डेटा नहीं दिया। इजराइल चैनल ने दावा किया कि ओमीक्रोन डेल्टा वेरिएंट से मात्र 1.3 गुना ही ज्यादा संक्रामक है। ऐसे में फाइजर की वैक्सीन ओमीक्रोन के संक्रमण से बचाने में 90% प्रभावी है।
Tags: Omicron Scare, Pfizer, Vaccination, Booster Dose
Courtesy: Navbharat Times
फोटो: The Bangkok Post
कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर साबिक होगी फाइजर की paxlovid
कोरोना के खात्मे के लिए फाइजर ने Paxlovid नामक गोली को दुनिया के समक्ष रखा है। इसे कोविड-19 की दवा के रूप में उपयोग किया जाएगा। विशेषज्ञों द्वारा यह दावा किया गया कि यह गोली मर्क की गोली से ज्यादा प्रभावी है। कोरोना के खिलाफ यह दवा 89 फीसदी तक कारगर है। इस दवा के शुरुआती चरण के परीक्षण के प्रभावी नतीजों को देखते हुए इसके रिसर्च को बीच में ही रोक दिया गया था।
Tags: Covid-19, Pfizer, Corona Medicine, Paxlovid
Courtesy: navbharat times
फोटो: Shortpedia
अमेरिका ने की 5-11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए फाइजर COVID-19 वैक्सीन की सिफारिश
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा कठोर समीक्षा और प्राधिकरण प्रक्रिया के बाद, रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने नवंबर दो को औपचारिक रूप से 5-11 बच्चों के लिए फाइजर COVID-19 वैक्सीन की सिफारिश की है। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है, "यह माता-पिता को अपने बच्चों के बारे में चिंता के महीनों को समाप्त करने और बच्चों द्वारा दूसरों को वायरस फैलाने की सीमा को कम करने की अनुमति देगा।"
Tags: covid19 vaccine for children, us formally-recommends, Pfizer
Courtesy: Times Now Hindi
फोटो: Times of India
अमेरिका ने दी बच्चों को फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी दुनिया मे कोरोना वैक्सीन एक हथियार की तरह कारगर साबित हुई है। अब अमेरिका ने अक्टूबर 29 को 5 से 11 साल तक के बच्चों को फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही अमेरिका अब चिली, चीन और क्यूबा जैसे देशो की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो पहले से ही अपने यहां बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगा रहे हैं।
Tags: America, Covid-19, Pfizer, Corona Vaccine
Courtesy: TV9 Bharatvarsh
फोटो: Financial Times
फाइजर ने किया कोरोना की एंटीवारयल दवा का मानव परीक्षा
कोरोना की रोकथाम के लिए अब फाइजर कंपनी ने मुंह से खाई जाने वाली एंटी वायरल दवाई बनाई है। इसका मानव परीक्षण भी शुरु हो चुका है। जानकारी के मुताबिक दवाई का मानव परीक्षण अंतिम चरण में है। इसके लिए कंपनी ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2660 स्वस्थ लोगों पर दवाई का परीक्षण किया है। ये सभी लोग ऐसे हैं जिनके घर में किसी न किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ है।
Tags: Pfizer, Coronavirus, Covid-19
Courtesy: ABP News