NIA

फोटो: Wikimedia

फिलीपींस से भारत भेजे गए खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला के 2 करीबी सहयोगी

खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला के दो करीबी सहयोगियों को कल रात देश भेज दिया गया। गैंगस्टर मनप्रीत सिंह पीटा और उसके भाई मनदीप को फिलीपींस से भारत निर्वासित किया गया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस के जवान भी मौजूद थे। मनप्रीत ने फिलीपींस में रहकर पंजाब में अर्श डाला के कहने पर कई योजनाओं को अंजाम दिया था।

शुक्र, 11 अगस्त 2023 - 02:01 PM / by सपना सिन्हा

Tags: India, 2 close aides, Khalistani terrorist, arsh dalla, Philippines

Courtesy: ABP Live

brahmos missile

फोटो: Zee News

फिलीपींस ने भारत से खरीदी ब्रह्मोस मिसाइल

फिलीपींस ने भारत से जनवरी 28 को ब्रह्मोस मिलाइस खरीदी है। जनवरी 28 को फिलीपींस के रक्षा मंत्रालय और फिलीपींस नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत के राजदूत और ब्रह्मोस लिमिटेड की उपस्थिति में करार किया है। दोनों देशों के बीच ये सौदा लगभग 37.50 करोड़ रुपये में हुआ है। बता दें कि ब्रह्मोस के समंदर से लॉन्च होने वाली एंटी शिप क्रूज मिलाइल के वर्जन को फिलीपींस ने खरीदा है।

शुक्र, 28 जनवरी 2022 - 06:40 PM / by रितिका

Tags: India, Philippines, Missile, BrahMos Missiles

Courtesy: ABP Live

Typhoon Rai

फोटो: Work From Home Jobs

फिलिपींस में तूफान 'राय' का कहर, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

फिलीपींस में चक्रवाती तूफान 'राय' ने खूब तबाही मचाई है। इस तूफान में अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है। तूफान राय के कारण फिलीपींस में करीब साढ़े सात लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इस तूफान में करीब तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। फिलीपींस का बोहोल प्रांत इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होने की संभावना है। 

रवि, 19 दिसम्बर 2021 - 07:40 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Philippines, typhoon, environment

Courtesy: India TV News

Plane Crash

फोटो: The Nation

फिलीपींस में सैन्य विमान क्रैश, बचाव कार्य जारी

फिलीपींस के दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से 85 सैनिकों को ले जा रहा सेना का विमान अचानक क्रैश हो गया। सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश के दौरान विमान क्रैश होने से उसमें आग लग गई। सेना प्रमुख जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि सी-130 (Sulu province) के मुताबिक घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया जिसमें अब तक 40 लोगों को बचाया जा चुका है। 

रवि, 04 जुलाई 2021 - 02:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: Philippines, plane crash, accident, World

Courtesy: Aajtak News

Typhoon

फोटो: BBC.com

फिलीपींस में टाइफून वामको में मरने वालो की संख्या हुई 60 से ऊपर

फिलीपींस में टाइफून वामको तूफ़ान से कई लोगों की मृत्यु हो गई है। इस तूफ़ान में अभी तक कुल 67 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। नवंबर 15 को देश की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी ने कहा है कि, '' मरने वालों की संख्‍या में और इजाफा हो सकता है।'' वहीं नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (NDRRMC) ने कहा है कि, ''देश में आए चक्रवाती तूफानों के चलते 12 लोग लापता हैं। कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।''

रवि, 15 नवंबर 2020 - 03:40 PM / by सौम्या श्रोती

Tags: Typhoon Vamco, Philippines, Natural Disasters

Courtesy: JAGRAN NEWS