Youtube comes with a new feature add-on in iphone

फ़ोटो: Aaj Tak

Youtube लेकर आया iphone और ipad के लिए एक नया फीचर

Iphone और Ipad यूज़र्स के लिए यूट्यूब अब पिक्चर इन पिक्चर फ़ीचर लेकर आया है। इस फीचर के जरिये अब iphone यूज़र्स यूट्यूब वीडियो देखते हुये भी मल्टीटास्किंग कर सकेंगे। जब यूजर्स यूट्यूब को बंद करेंगे तो वीडियो एक छोटे विंडो में नजर आएगा। इस विंडो को यूजर्स स्क्रीन के अलग-अलग कॉर्नर्स पर मूव भी कर सकेंगे। यूट्यूब ने कहा है कि ये फीचर केवल उन्हीं iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिनके पास यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होगा।

शनि, 19 जून 2021 - 07:32 PM / by अजहर फारूक

Tags: Youtube, Picture in picture, iOS, Android

Courtesy: Aajtak News