Air India

फोटो: News Nation

एयर इंडिया के पायलट ने तीन बीजेपी सांसदों समेत 100 यात्रियों को गुजरात से दिल्ली ले जाने से किया इनकार

दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में अप्रत्याशित व्यवधान के कारण रविवार रात (23 जुलाई) गुजरात के राजकोट हवाई अड्डे पर तीन भाजपा सांसदों सहित लगभग 100 यात्री फंस गए। असामान्य स्थिति तब उत्पन्न हुई जब विमान के पायलट ने यह कहते हुए उड़ान भरने से इनकार कर दिया कि उसने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंडों के अनुसार अपनी ड्यूटी के घंटों को "पार" कर लिया है।

मंगल, 25 जुलाई 2023 - 11:30 AM / by सपना सिन्हा

Tags: Air India, pilot, refuses, fly

Courtesy: Jansatta News

Air India

फोटो: One India

एयर इंडिया फ्लाइट पायलट ने दी महिला दोस्त को कॉकपिट में जाने की इजाजत: DGCA; जांच चालू

डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दुबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान के एक पायलट ने सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए 27 फरवरी को एक महिला मित्र को कॉकपिट में जाने दिया। मामले की जांच शुरू की गई है, विमानन नियामक निकाय को जोड़ा गया है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि, 'एयर इंडिया ने उठाए गए मुद्दों की जांच के लिए एक समिती गठित… read-more

शुक्र, 21 अप्रैल 2023 - 03:30 PM / by सपना सिन्हा

Tags: Air India Flight, pilot, allowed, female friend, cockpit, DGCA

Courtesy: Navbharat Times

Cheetah Helicopter

फोटो: Latestly

अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर; एक पायलट की मौत

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अक्टूबर 5 को चीन के साथ सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना राज्य के तवांग जिले से हुई है। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना में दो पायलटों में से एक की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एएस वालिया ने कहा कि यह घटना सुबह करीब 10 बजे एक अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान के दौरान हुई। हालांकि अभी दुर्घटना के कारणों का… read-more

गुरु, 06 अक्टूबर 2022 - 10:20 AM / by सपना सिन्हा

Tags: भारतीय सेना, cheetah helicopter, crashed, tawang area, pilot, Dead

Courtesy: Jansatta News

Flight

फ़ोटो: DNA India

दिल्ली एयरपोर्ट में ड्रग टेस्ट में फेल हुआ पायलट, डीजीसीए ने फ्लाइट ड्यूटी से हटाया

राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ दिनों पहले एक नामी एयरलाइंस कंपनी के पायलट का रैंडम ड्रग टेस्ट किया गया था। अब रिपोर्ट में पायलट को पॉजिटिव पाया गया है और डीजीसीए ने कार्यवाही करते हुए उसे फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने मारिजुआना ड्रग्स ली थी। बता दें कि रैंडम ड्रग टेस्ट नियम लागू होने के बाद से तीन पायलट पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 

शनि, 27 अगस्त 2022 - 02:30 PM / by आकाश तिवारी

Tags: DGCA, pilot, drug positive, Airlines

Courtesy: Live hindustan

Plane

फ़ोटो: Global Times

चीन में हुए विमान हादसे से कई मकानों में लगी आग, पायलट ने पैराशूट के मदद से बचाई जान

मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई मकानों में आग लग गयी। देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है। पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया और उसे मामूली चोटें आयी हैं। चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है। चीन में इस साल मार्च के बाद से यह तीसरी विमान दुर्घटना है।

गुरु, 09 जून 2022 - 05:45 PM / by Pranjal Pandey

Tags: China, aeroplane, crash, pilot

Courtesy: Jagran

Ramudu

फोटो: Asianet News

सौ वर्ष के बुजुर्ग ने उड़ाया विमान, फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बोले याद रहेगा यह दिन

आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिला निवासी रामुडु ने सौ वर्ष की आयु में अपनी विमान उड़ाने की इच्छा को पूरा किया। दरअसल रामुडु के विमान उड़ाने की इच्छा के बाद रामुडु के परिवार द्वारा उनके लिए सरप्राइस प्लान किया गया था। जिसमें उन्होंने एक छोटा जेनिथ एयर 702 विमान जक्कुर से बेंगलुरु तक फ्लाइट इंस्ट्रक्टर ऑड्रे मबेन के साथ उड़ाया। बता दें कि रामुडु का जन्म सन् 1921 जनवरी 9 को हुआ था। और यह स्वतंत्रता सेनानी भी रह चुके हैं।

मंगल, 21 सितंबर 2021 - 05:10 PM / by मेघा गुप्ता

Tags: Karnataka, Human Intrest Stories, old man, pilot

Courtesy: Aajtak news

Zoya Aggarwal

फोटो: India Today

जेनरेशन इक्वलिटी के तहत संयुक्त राष्ट्र में प्रवक्ता बनी पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल

एयर इंडिया में महिला पायलट के तौर पर तैनात कैप्टन जोया अग्रवाल संयुक्त राष्ट्र में भारत का मान बढ़ाएंगी। वो जेनरेशन इक्वलिटी के तहत संयुक्त राष्ट्र में महिला प्रवक्ता नियुक्त हुई हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में देश का नाम रौशन करने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। संयुक्त राष्ट्र महिला के मंच पर देश और एयर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना गौरवशाली क्षण है। उन्होंने महिलाओं के अपील की कि सपने देखें और उन्हें पूरा करें।

शुक्र, 13 अगस्त 2021 - 12:00 PM / by रितिका

Tags: Air India, United Nations, pilot, Generation Equality

Courtesy: Amar Ujala News

Air India

फोटो: Business Today

उड़ान भर चुकी एयरइंडिया की फ्लाइट में दिखा चमगादड़, विमान को वापस एयरपोर्ट में कराया लैंड

एयर इंडिया के एक विमान को उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद एक चमगादड़ दिखाई दिया, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया। बात मई 27 की है जब केबिन में क्रू मेंबर्स ने फ्लाइट में चमगादड़ देखा, जिसपर पायलट ने तुरंत विमान को वापस दिल्ली ले जाने का फैसला किया। बता दें, एयर इंडिया के B777-300ER एयरक्राफ्ट VT-ALM का संचालन दिल्ली से न्यूयॉर्क के बीच होता है। 

शनि, 29 मई 2021 - 09:30 AM / by अभिनव शुक्ला

Tags: Air India, International Flights, pilot, Emergency Landing

Courtesy: Jagran

Janardan bhoir

फ़ोटो: Zeenews.in

दूध डेयरी चलाने वाले जनार्दन भोईर ने खरीदा 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर

मुम्बई के भिवंडी में दूध डेयरी चलाने वाले किसान जनार्दन भोईर ने घूमने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदा है जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है। दरअसल जनार्दन किसानी व दूध डेयरी के साथ-साथ रीयल एस्टेट का भी व्यापार करते हैं और इस कारणवश उन्हें देश में कई जगह दौरा करना पड़ता है। अब अपने सभी दौरों को पूरा करने के लिए जनार्दन ने हेलीकॉप्टर खरीद लिया है। हेलीकॉप्टर के लिए जनार्दन ढाई एकड़ जगह में हेलीपैड एवं पायलट-इंजिनियर के रहने की व्यवस्था भी कर रहें हैं।

मंगल, 16 फ़रवरी 2021 - 11:07 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Helicopter Service, pilot, Maharashtra

Courtesy: Aajtak

Go air flight

फ़ोटो: Getty images

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पायलट को "गो एयर" कम्पनी ने किया नौकरी से बाहर

हाल ही में एयरलाइन्स कंपनी "गो एयर" के एक पायलट ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद टिप्पणीकार पायलट पर कार्रवाई करते हुए गो एयर कम्पनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया है। इस मामलें पर जनवरी 9 के दिन जारी किए अपने बयान में गो एयर ने कहा- "गो-एयर की जीरो टोलरेंस की नीति है और सभी कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों जिसमें सोशल मीडिया भी शामिल है, का पालन करना अनिवार्य है।"

 … read-more

रवि, 10 जनवरी 2021 - 10:13 AM / by आकाश तिवारी

Tags: Go air, Airlines, pilot, PM Modi

Courtesy: Aajtak news