DGCA

फोटो: Cancer Council

पायलटों, चालक दल के लिए कोई इत्र, माउथवॉश नहीं: ड्राफ्ट ऑर्डर में विमानन नियामक

नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए ने एक मसौदा प्रस्तावित किया है जो पायलटों और चालक दल को ब्रेथलाइज़र परीक्षण के दौरान इत्र का उपयोग करने से रोक सकता है। ड्राफ्ट के मुताबिक, "कोई भी क्रू सदस्य किसी भी दवा/फॉर्मूलेशन का सेवन नहीं करेगा या किसी भी पदार्थ जैसे माउथवॉश/टूथ जेल/परफ्यूम या अल्कोहल युक्त किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं करेगा, जिसके परिणामस्वरूप ब्रेथलाइज़र परीक्षण सकारात्मक हो सकता है। 

मंगल, 03 अक्टूबर 2023 - 11:01 AM / by सपना सिन्हा

Tags: no perfume mouthwash, Pilots, crew aviation regulator, DGCA, draft order

Courtesy: NDTV

Air India

फोटो: Jansatta

अब 65 वर्ष की उम्र तक प्लेन उड़ा सकेंगे एयर इंडिया के पायलट

एयर इंडिया में अब पायलट 65 वर्ष की उम्र तक फ्लाइट उड़ा सकेंगे। वर्तमान में एयर इंडिया में पायलट 58 वर्ष में रिटायर हो जाते है। एयर लाइन अपने फ्लीट एक्सपेंशन पर काम कर रही है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन सभी पायलट्स को 65 वर्ष तक उड़ान भरने की अनुमति देता है। कंपनी 200 से अधिक विमान भी खरीदने की तैयारी में है, जिसके लिहाज से ये फैसला लाभकारी होगा। 

मंगल, 02 अगस्त 2022 - 05:15 PM / by रितिका

Tags: Tata Group, Air India, Pilots, air india plane

Courtesy: news 18

air india

फोटो: Reuters

एयर इंडिया के कर्मचारियों को टाटा ने दिया शानदार स्कीम का फायदा

टाटा कंपनी ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के रिटायर हो चुके पायलटों को नया तोहफा दिया है। टाटा ने इन पायलटों के लिए नई स्कीम निकालते हुए इन्हें पांच वर्षों के लिए नौकरी पर रखने की पेशकश की है। एयरलाइन ऑपरेशन में स्थिरता लाने के उद्देश्य से ये फैसला किया गया है। वर्तमान में कंपनी में 300 विमानों के टेकओवर की चर्चा है। ऐसे में कार्यकाल में पांच वर्षों की बढ़ोतरी काफी अहम मानी जा सकती है।

शुक्र, 24 जून 2022 - 07:00 PM / by रितिका

Tags: Air India, Tata groups, Pilots, Tata Company

Courtesy: Zee News