DRDO

फोटो: One India

डीआरडीओ ने किया उन्नत रेंज पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन अगस्त 29 को जानकारी देते हुए बताया, उसने पिछले कुछ हफ्तों में बालासोर और पोखरण में उन्नत रेंज पिनाका रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। डीआरडीओ ने कहा कि सिस्टम के निर्माता, मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड, परीक्षणों को पूरा करने के लिए आवश्यक उपयोगकर्ता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। डीआरडीओ के मुताबिक परीक्षण का सफल समापन भारत सरकार… read-more

मंगल, 30 अगस्त 2022 - 09:45 AM / by सपना सिन्हा

Tags: DRDO, successfully tests, Pinaka, extended range rocket, Pokharan

Courtesy: GNT News

Pinaka rocket test

फोटो: The Indian Express

भारतीय सेना की ताकत में हुआ इजाफा, पिनाका अपग्रेड रॉकेट का हुआ सफल परीक्षण

भारतीय सेना ने अगस्त 22 को अपनी ताकत में बढ़ोतरी करते हुए पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक पिनाका रॉकेट की फायरिंग दो-तीन दिन तक जारी रहेगा। ये रॉकेट 45 किलोमीटर तक टारगेट को सफलतापूर्वक हिट करने में सक्षम है। इसपर 100 किलो तक वारहेड लोड हो सकता है। परीक्षण के दौरान रॉकेट ने सभी निशाने सटीक लगाए है। ये भारीय सेना की ताकत में कई गुणा इजाफा करेगा।

मंगल, 23 अगस्त 2022 - 09:00 AM / by रितिका

Tags: Indian Army Chief, Army, Pinaka, Rocket

Courtesy: AajTak News

Pinaka Rocket Launcher

फोटो: Guarding India

स्वदेशी रॉकेट पिनाका का हुआ सफल परीक्षण

भगवान शंकर के धनुष पिनाक के नाम पर विकसित रॉकेट 'पिनाका' का डीआरडीओ ने सफल परीक्षण किया है। इससे 45 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सकेगा। पिनाका रॉकेट मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम से लॉन्च किया जाता है, इस लॉन्चर से मात्र 44 सेकंड्स में 12 रॉकेट दागे जा सकते हैं। इसे  पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर तैनात किया जा सकता है, जिससे सेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा।  

शनि, 26 जून 2021 - 11:45 AM / by अमन शुक्ला

Tags: DRDO, Rocket, Pinaka, भारतीय सेना

Courtesy: LiveHindustan