फोटो: Scroll.in
पिंक बॉल से मैच कराने की तैयारी में है बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फरवरी 25 से श्रीलंका के साथ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में पिंक बॉल से मैच कराने की तैयारी में है। बीसीसीआई ये टेस्ट मैच बेंगलुरु में कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि अबतक तय नहीं हुआ है कि पिंक बॉल से मैच कहां खेला जाएगा। बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच दो टेस्ट मैच और तीन टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है।
Tags: Pink Ball Test, BCCI, india cricket
Courtesy: ABP Live
फोटो: NewsClick
IND Vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 205 रन पर किया ऑल-आउट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले चौथे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर इंग्लैंड की टीम को 205 रन पर ऑल-आउट कर दिया। भारत की ओर से अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट, मोहम्मद सिराज ने 45 रन देकर दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 14 रन देकर एक विकेट लिया है। वहीं इसके बाद भारत की बल्लेबाजी की शुरूआत काफी धीमी रही। इस चार मैचों की सीरीज में भारत ने पहले से ही 2-1 से अपनी बढ़त बना चुका है।
Tags: Indian Cricket, Pink Ball Test, Narendra Modi Stadium, ind vs eng
Courtesy: Haribhoomi News
फोटो: The Indian Express
भारत ने स्पिन के ख़िलाफ़ इंग्लैंड की कमजोरी का उठाया फायदा - इयान चैपल
भारत के खिलाफ स्पिन के आगे कमजोर इंग्लैंड दो दिन के अंदर ही मैच गंवा बैठी है। इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिक इंफो’ पर अपने कॉलम में कहा कि भारतीय टीम ने पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड की कमजोरी को बखूबी परख कर इसका फायदा उठाया है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में बखूबी यह समझ लिया था कि इंग्लिश टीम के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ सहज नहीं हैं। इसलिए भारत ने इस फायदे का बखूबी इस्तेमाल किया… read-more
Tags: Ian Chappell, Pink Ball Test, India vs England, Against Spin
Courtesy: INDIA NEWS
फ़ोटो: Aajtak
सुरक्षा घेरा तोड़ कर मैदान में आ घुसा विराट कोहली का जबरा फैन
कोरोना महामारी के चलते 'बायो बबल' में हो रहे इंडिया बनाम इग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन विराट कोहली का एक जबरा फैन सुरक्षा घेरा तोड़ कर मैदान में आ घुसा और दौड़ते हुए कोहली से मिलने कि कोशिश की जिसके बाद फैन को सुरक्षाकर्मियों ने बाहर किया। भारत ने डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट पर 99 रन बना लिये हैं। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं।
Tags: Virat Kohli, Indian Cricketer, Pink Ball Test, fan, Narenda Modi Stadium
Courtesy: Aajtak News
फोटो: DNA India
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग एलेवेन में हुए दो बदलाव
गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। वहीं भारत ने अपने प्लेइंग एलेवेन में दो बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर, जैक क्रॉउली, जेम्स एंडरसन और जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है और मोईन अली, रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस और ओली… read-more
Tags: Day-Night Test match, Pink Ball Test, IndiaVsEngland, Narenda Modi Stadium
Courtesy: Zee News
फोटो: Bhaskar
डे-नाइट टेस्ट मैच में क्यों इस्तेमाल होता है रेड, वाइट की जगह पिंक बॉल?
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में फरवरी 24 से शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक-बॉल का इस्तेमाल होगा, गुलाबी गेंद फ्लड लाइट की रोशनी में डबल कोटिंग की वजह से विजिबल और लंबे समय तक स्विंग बॉलिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही पिंक-बॉल की चमक को ज्यादा देर तक कायम रखने के लिए पिच पर घास भी छोड़ी जाती है जिससे सीम मूवमेंट बढ़ जाती है। स्विंग और सीम मूवमेंट बढ़ने से पिंक बॉल तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होती है।
Tags: sports, Cricket, Day-Night Test match, Pink Ball Test, IndiaVsEngland
Courtesy: BHASKAR NEWS