फोटो: Jagran Images
दिल्ली में कुकिंग गैस की कीमतों में हुई 2.63 रुपये की बढ़ोत्तरी
बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के शहरों में पाइप लाइन से सप्लाई होने वाली घरेलू रसोई गैस के दाम आज 2.63 रुपये प्रति यूनिविपाक्टष बढ़ा दिए गए हैं। बता दें कि दो सप्ताह से भी कम समय में घरेलू गैस की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि हुई है। दिल्ली में पाइप्ड कुकिंग गैस अब 50.59 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बिकेगी। पहले इसकी कीमत 47.96 रुपये थी।
Tags: piped domestic lpg, Price Hike, national capital
Courtesy: India TV