फोटो: India TV News
पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर ATR-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 68 मृत
नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज को रनवे पर 72 सीटों वाले यति एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है। बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार… read-more
Tags: Nepal, plane crash, Pokhara International Airport
Courtesy: One India
फ़ोटो: Indiatv.in
टला बड़ा विमान हादसा, तूफान में फंसे विमान की हुई सुरक्षित लैंडिंग
मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरने वाला स्पाइसजेट का विमान बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गया है। दरअसल विमान की दुर्गापुर के अंडाल स्थित काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग होनी थी, लेकिन उसी वक्त विमान काल बैसाखी तूफान में फंस गया, जिसकी वजह से केबिन का सामान गिरने लगा और विमान सवार 40 यात्री घायल हो गए। हालांकि पायलट विमान की सफल लैंडिंग कराने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Tags: SpiceJet, LANDING, plane crash, storm
Courtesy: Aajtak
फोटोः Dainik Jagran
रूस में हुई विमान दुर्घटना में 16 लोगों की मौत की आशंका
रूस के तातारस्तान क्षेत्र के मेनजेलिंस्क में अक्टूबर 10 को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 23 लोग सवार थे। विमान में सवार 23 लोगों में से 21 पैराशूट डाइवर्स थे। रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार इस विमान दुर्घटना में 16 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है वहीं 7 लोग सुरक्षित हैं। विमान दुर्घटना के पीछे का कारण विमानों का पुराना होना बताया जा रहा है। फायर एंड रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य जारी है।
Tags: Russia, plane crash, people dead, World news
Courtesy: tv9 Bharatvarsh
फोटोः Dainik Rashtra
एक दो मंजिला इमारत से टकराया निजी विमान: इटली
इटली के मिलान शहर के पास अक्टूबर 3 को निजी विमान के एक दो मंजिला इमारत से टकराने के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। इन आठ लोगों में एक बच्चा और पायलट समेत छह यात्री शामिल थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग फ्रांसीसी नागरिक थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिनेट हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद पायलट को अनहोनी का आभास होते ही उसने एक संकटपूर्ण कॉल भी किया था। मामले की जांच की जाएगी।
Tags: Italy, plane crash, Building, World news
Courtesy: newsnationtv
फोटो: The Nation
फिलीपींस में सैन्य विमान क्रैश, बचाव कार्य जारी
फिलीपींस के दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से 85 सैनिकों को ले जा रहा सेना का विमान अचानक क्रैश हो गया। सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश के दौरान विमान क्रैश होने से उसमें आग लग गई। सेना प्रमुख जनरल सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया कि सी-130 (Sulu province) के मुताबिक घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया जिसमें अब तक 40 लोगों को बचाया जा चुका है।
Tags: Philippines, plane crash, accident, World
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The new daily
ब्राजील में विमान दुर्घटना में हुई 4 कोरोना पॉजिटिव फुटबॉलरों की मृत्यु
ब्राज़ील के फुटबॉल क्लब पालमस के चार कोरोना वायरस पॉजिटिव फुटबॉलरों की प्लेन क्रैश में मृत्यु हो गई। ब्राज़ील के उत्तरी प्रांत टोकान्टिस में यह प्लेन उड़ने से थोड़ी पहले ही रनवे से स्लिप हो गया, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में पालमस क्लब के अध्यक्ष और पायलट की भी मृत्यु हो गई। क्लब ने जानकारी देते हुए बताया की “ये खिलाड़ी विला नोवा के खिलाफ मैच खेलने के लिए गोयनिया जा रहे थे. ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे इसीलिए इन्हे निजी… read-more
Tags: Brazil, plane crash, Football
Courtesy: Aajtak News
फोटो: The Guardian
Indonesia: जकार्ता से उड़ान भरने के चार मिनट बाद रडार से गायब, विमान हुआ क्रैश
इंडोनेशिया देश की राजधानी जकार्ता से जनवरी 9 को उड़ान भरने के बाद एक प्लेन पानी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इंडोनेशिया एयरलाइन श्रीविजय एयर के बचावकर्मियों ने कहा है कि, ''विमान जकार्ता से पोंटिआनक के लिए अपनी 90 मिनट की उड़ान पर था, विमान में सवार लोगों में 56 यात्री और चालक दल के छह सदस्य शामिल थे।'' श्रीविजय एयर का यह प्लेन पानी में जाकर क्रैश हुआ, जिसमें कुल 62 लोग सवार थे।
Tags: Indonesia, sriwajaya air, jakarta, plane crash
Courtesy: JAGRAN NEWS
फोटो : PTI
सामान्य प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ पाकिस्तान वायुसेना का विमान
पाकिस्तान में मौजूद अटक के पिंडीघेब में पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के पायलट ने अपने आपको को सही सलामत बाहर निकाल लिया और साथ ही इस दुर्घटना से जमीन पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस साल की ये पांचवीं घटना है। पीएएफ ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड गठित किया गया है जो इस घटना की जांच करेगा।
Tags: Pakistan, plane crash, Pakistan Airforce
Courtesy: Amar Ujala