Plasma Therapy

फोटो: The Hindu

कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटाई गई प्लाज़्मा थेरेपी

कोरोना की पहली लहर में प्लाज़्मा थेरेपी को कोविड मरीजों के लिए कारगर माना गया था, लेकिन दूसरी लहर में कारगर साबित नहीं होने की वजह से केंद्र सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटा दिया है। हेल्थ मिनिस्ट्री के जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप ने कोविड 19 मरीजों के मैनेजमेंट के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। वहीं AIIMS और ICMR ने भी नई गाइडलाइंस में प्लाज़्मा थेरेपी को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल में शामिल नहीं किया है।

मंगल, 18 मई 2021 - 12:45 PM / by अमन शुक्ला

Tags: plasma therapy, Coronavirus, ICMR, AIIMS

Courtesy: Aajtak News

Plasma

फोटो: Profiles Laser & Medical

लोगों की जान बचाने में असरदार नहीं है प्लाज्मा थैरेपी: चिकित्सकीय विशेषज्ञ

खबरों के मुताबिक जल्द ही प्लाज्मा थैरेपी को चिकित्सकीय प्रबंधन दिशानिर्देशों से हटाया जाएगा। विशेषज्ञों के अनुसार 11,588 मरीजों पर इसका परीक्षण करने के बाद पाया गया है कि प्लाज्मा थैरेपी मरीजों को जिंदगी बचाने में कारगर साबित नही हो रही है। शोधकर्ताओं की मानें तो यह कोरोना का ख़तरा कम करने की जगह वायरस के नए स्वरूप को जन्म दे सकता है। वहीं विशेषज्ञों ने प्लाज्मा थैरेपी को अवैज्ञानिक करार दिया है।

रवि, 16 मई 2021 - 10:01 AM / by मोहित भारद्वाज

Tags: plasma therapy, Plasma, covid treatment, Covid-19

Courtesy: Amarujala News

Plasma therapy

फ़ोटो: Getty images

कोरोना के मरीजों पर प्लाज़्मा थेरेपी का नहीं हो रहा कारगर असर- अध्ययन में हुआ खुलासा

एक अध्धयन में यह बताया गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के इलाज में प्लाज़्मा थेरेपी ज़्यादा असरदार नहीं है। इस अध्धयन में यह जानकारी मिली है कि प्लाज़्मा देने के बाद भी मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच सकता है या उसकी मौत भी हो सकती है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित इस अध्य्यन में 464 मरीजों को प्लाज्मा दिया गया था, जिसका अधिक असर देखने को नहीं मिला।  इन मरीजों में 44 मरीजों की स्थिति और अधिक ख़राब होने के साथ कुछ लोगों की मौत भी हो गयी।

शनि, 24 अक्टूबर 2020 - 09:26 AM / by आकाश तिवारी

Tags: plasma therapy, Covid-19, Coronavirus

Courtesy: AMARUJALA NEWS

Plasma Donation

फोटोः ABC news

गर्भधारण कर चुकी महिलाओ का प्लाज़्मा प्राप्तकर्ता के लिए हो सकता है हानिकारक

डॉक्टरों ने बताया है कि वे महिलायें जो गर्भधारण कर चुकी है या जिन्होंने बच्चे को जन्म दिया है वे कोरोना के इलाज के लिए प्लाज़्मा दान नहीं कर सकती है। आईएलबीएस के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने इसका कारण बताते हुए कहा कि गर्भावस्था और बच्चे को जन्म देते समय महिलाओं में एक खास प्रकार की एंटीबॉडीज बन सकती है जो कि प्लाज़्मा प्राप्तकर्ता के लिए हानिकारक हो सकती है। इसी के साथ हृदय, गुर्दे, फेफड़े, कैंसर जैसी बीमारियो से पीड़ित लोग भी प्लाज़्मा नहीं डोनेट कर… read-more

मंगल, 20 अक्टूबर 2020 - 06:22 PM / by राघवेन्द्र गुर्जर

Tags: plasma therapy, Pregnant women, Coronavirus

Courtesy: ZEENEWS